scriptयहां जमीन पर महज कूदने भर से आने लगता है भूकंप, जाने क्या है इसका रहस्य | sponge land found here it start shaking if you jump on it | Patrika News

यहां जमीन पर महज कूदने भर से आने लगता है भूकंप, जाने क्या है इसका रहस्य

locationनई दिल्लीPublished: May 30, 2018 08:33:10 am

Submitted by:

Vineet Singh

आपको पता दें कि इस जमीन पर महज उछलने भर से ही ये हिलने लगती है।

earthquake

यहां जमीन पर महज भर कूदने भर से आने लगता है भूकंप, जाने क्या है इसका रहस्य

नई दिल्ली: दुनियाभर में वैसे तो 7 अजूबे हैं लेकिन ये सब मानव निर्मित हैं। इन अजूबों के अलावा भी दुनिया में ऐसे सैकड़ों अजूबे हैं जो प्राकृतिक है। इन अजूबों को देखने के लिए दुनियभर से लोग आते हैं। ऐसा ही एक प्राकृतिक अजूबा भारत में भी स्थित है। आपको पता दें कि इस जमीन पर महज उछलने भर से ही ये हिलने लगती है।
दरअसल जिस जगह की हम बात कर रहे हैं वो छत्तीसगढ़ के मैनपॉट में मौजूद है। इस जगह को देखने के लिए लोग यहां विदेशों से आते हैं। लोग यहां आकर एक हैरतअंगेज चीज को महसूस करते हैं और फिर चले जाते हैं। आपको बता दें की इस जगह को छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है।
अब हम आपको बताते हैं कि आखिर इस जगह में ऐसा क्या ख़ास है। दरअसल मैनपॉट में स्थित इस जगह पर उछलने से यहां की जमीन हिलने लगती है। अगर आसान भाषा समझा जाए तो यहां की जमीन किसी स्पंज की तरह बर्ताव करती है। जब भी कोई इसपर उछलता है तो उसके साथ हे ये जमीन भी उछलने लगती है।
यहां की जमीन जिलेटिन के जैसी हैं जिसे दबाकर वापस छोड़ने पर वह अपने पुराने स्वरुप में आ जाती है। इस जमीन पर कूदने में काफी मजा आता है और अगर आप भी यहां जाएंगे तो आप भी इस अनोखे अनुभव को महसूस कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ महसूस करने की जरूरत नहीं होती है बस आपको उछलना पड़ता है और ये जमीन हिलना शुरू कर देती है।
जानिए क्यों होता है ऐसा

वैज्ञानिको का मानना है कि जमीन के नीचे के हिस्से में काफी दबाव है साथ ही में इस जमीन में नीचे पानी भी भरा हुआ है जिसकी वजह से ये किसी स्पंज की तरह बर्ताव करती है। यह जमीन किसी दलदल जैसी है जिसपर कूदने पर आप धंसते तो नहीं है लेकिन इसपर किसी गद्दे जैसा अनुभव मिलता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो