19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना घाव के शरीर के किसी भी अंग से निकलता है खून, एक करोड़ में से एक को होती है ये बीमारी

सिर में अचानक दर्द होने के बाद शरीर के अंगों जैसे, हाथ, नाक, आंख और त्वचा से खून बहने लगता है।

2 min read
Google source verification
Thailand,doctors,girl,blood,health condition,Bloodshed,Strange disease,wound,Bleeding,

दुनियाभर में लाइलाज बीमारियों की सूची लंबी है। लेकिन कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जिनके बारे में जानकर दिल दहल जाता है।

Thailand,doctors,girl,blood,health condition,Bloodshed,Strange disease,wound,Bleeding,

आज हम आपको ऐसी ही एक बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। थाईलैंड में रहने वाली एक बच्ची के अंगों से अचानक खून निकलने लगता है।

ये भी पढ़ें

image
Thailand,doctors,girl,blood,health condition,Bloodshed,Strange disease,wound,Bleeding,

थाईलैंड के नौंगघाई इलाके में रहने वाली इस लड़की के परिवार वाले उसकी इस बीमारी से काफी परेशान हैं। फकामड शांगचाई नाम की ये लड़की इस बीमारी के चलते भारी पीड़ा से जूझ रही है।

Thailand,doctors,girl,blood,health condition,Bloodshed,Strange disease,wound,Bleeding,

जानकारी के लिए बता दें उसके सिर में अचानक दर्द होने के बाद शरीर के अंगों जैसे, हाथ, नाक, आंख और त्वचा से खून बहने लगता है।

Thailand,doctors,girl,blood,health condition,Bloodshed,Strange disease,wound,Bleeding,

खून ऐसे बहता है कि रुकने का नाम ही नहीं लेता। डॉक्टरों के अनुसार उनकी इस बीमारी का नाम है 'हेमाटोहाईड्रोसिस'।

Thailand,doctors,girl,blood,health condition,Bloodshed,Strange disease,wound,Bleeding,

डॉक्टरों की माने तो शांगचाई के पसीने की जगह खून निकलता है। डॉक्टरों की टीम 'हेमाटोहाईड्रोसिस' पर लगातार रिसर्च कर रही हैं लेकिन इसका अभी तक कोई इलाज नहीं निकल पाया है। एक करोड़ लोगों में से एक को होने वाली यह बीमारी फिलहाल लाइलाज है।

ये भी पढ़ें

image