15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेडरूम सिनेमा में लेटकर मूवी के लें मज़े साथ में मिलेगा लजीज खाना, ये है Ticket की कीमत

स्विट्जरलैंड में खुला बेडरूम सिनेमा टूरिस्ट्स को आकर्षित करने के लिए उठाया गया है ये कदम

2 min read
Google source verification
Spreitenbach

स्विट्जरलैंड के Spreitenbach शहर में खुला है ये वीआईपी बेडरूम सिनेमा।

cinema in swi

इस सिनेमा को बनाने के पीछे का मकसद टूरिस्ट्स के सफर को और भी मज़ेदार एक्सपीरिएंस देना है।

bedroom cinema

इस सिनेमा हॉल को बनाया है पाथ कंपनी ने। पाथ कंपनी के सीईओ वेनानज़ियो दी बैको का कहना है कि 'इस वीआईपी हॉल को बेहद साफ़ तरीके से रखा जाता है। इनके बेडशीट और पिलो कवर्स हर शो के बाद बदले जाते हैं।'

vip cinema

इस सिनेमा हॉल में 11 डबल बेड लगाए गए हैं, जिनके सिर को आराम देने वाले हेडरेस्ट खुद एडजस्ट हो जाते हैं।

Swiss movie theater

इस सिनेमा में फिल्म देखने के लिए लोगों को 48 डॉलर यानी लगभग 3 हज़ार 360 रुपए की टिकट लेनी होगी।