
नई दिल्ली। अमेरिका के साउथ कैरोलीना से एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक महिला टीचर को कक्षा में छात्र के साथ बदसलूकी करने की वजह से रिटायर कर दिया गया। बता दें कि लीसा हॉस्टन नाम की महिला टीचर पिछले 27 साल से गणित पढ़ाती रही थीं। माध्यमिक स्कूल का एक छात्र, लीसा की कक्षा में सो गया था, जिसे जगाने के लिए लीसा ने मानवीय सीमाओं को पार कर छात्र के साथ बदसलूकी की। लीसा की बदसलूकी को किसी अन्य छात्र ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। जिसके सामने आने के बाद लीसा ने स्कूल से रिटायरमेंट ले लिया।
लीसा की रिटायरमेंट के बाद स्कूल का कहना है कि उन्होंने अपनी इच्छा से रिटायरमेंट ली है। तो वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें स्कूल से निकलने के लिए विवश किया गया है। हालांकि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र उनकी पुनः बहाली की मांग करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। वीडियो 26 अप्रैल का बताया जा रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लीसा छात्र के डेस्क पर खड़ी होकर उसे पैर से जगाने की कोशिश कर रही थी। इतना ही नहीं लीसा ने छात्र के बाल पकड़कर भी कई बार झकझोर दिया।
लीसा द्वारा छात्र को जगाए जाने पर कक्षा में मौजूद अन्य छात्र हंस रहे थे। लेकिन वीडियो में लीसा की दिख रही हरकतें शर्मनाक है। क्योंकि वह छात्र की छाती और कंधों को पैर से हिला रही थी। इसके अलावा लीसा खड़ी होकर पैर से डेस्क को पीट रही थी। तो वहीं दूसरी तरफ छात्र लीसा के प्रयासों को विफल कर फिर से सोने की कोशिश कर रहा था। वीडियो सामने आने के बाद लीसा ने कहा कि यह देखने में तो बुरा लग रहा है, लेकिन आप उस वक्त का अंदाज़ा नहीं लगा सकते जिस वक्त ये सब हो रहा था। लीसा ने साथ ही में ये भी कहा कि उन्होंने ऐसा किसी भी प्रकार की दुर्भावना से नहीं किया था।
Published on:
08 May 2018 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
