30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 9 मि​नट के अंतराल पर महिला ने दिया इतने बच्चों को जन्म, देखकर डॉक्टरों का मुंह भी खुला रह गया

यह कोई साधारण मामाला नहीं है बहुत कम महिलाओं के साथ ऐसा होता है मां और बच्चे सभी अभी स्वस्थ हैं

less than 1 minute read
Google source verification
Delivery

एक साथ 6 बच्चों को पैदा कर महिला ने किया सबको हैरान, अब ऐसी है बच्चों की हालत

नई दिल्ली। आज हम एक ऐसी अजीबोगरीब, लेकिन सच्ची घटना का जिक्र आपके सामने करने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। हम उस महिला की बात यहां कर रहे हैं जिसने हाल ही में एक साथ छह बच्चों को जन्म देकर सबको चौंका दिया है। संयुक्त राज्य अमरीका के टेस्सास में स्थित ह्यूस्टन के ‘द वुमेन्स हॉस्पिटल ऑफ टेक्सास' में महिला ने एकसाथ छह बच्चों को जन्म दिया है।

अस्पताल की ओर से यह बताया गया है कि थेलमा चैका नामक महिला ने 15 मार्च को सुबह 4 बजकर 50 मिनट से सुबह 4 बजकर 59 मिनट के बीच (स्थानीय समयानुसार) चार लड़कों और दो लड़कियों को जन्म दिया है।

इन बच्चों को अभी नवजात गहन देखभाल इकाई में रखा गया है। शिशुओं का वजन एक पौंड 12 औंस (800 ग्राम) से दो पौंड 14 औंस (850 ग्राम) के बीच है। उनकी हालत स्थिर है और मां भी बिल्कुल स्वस्थ है।

थेलमा ने बच्चियों के पैदा होते ही उनका नामकरण भी कर दिया है। अपनी बेटियों का नाम महिला ने जीना और जुरियल रखा है जबकि चारों बेटों का नाम अभी ठीक नहीं किया गया है।

यह कोई साधारण मामला नहीं है। दुनिया में 4.7 अरब में से किसी एक के साथ ऐसा होता है जब वह छह बच्चों को एकसाथ जन्म देती है।