21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय की इस फिल्म का सच कोई नहीं जानता! UnderTaker का ये राज़ जानकर दंग रह जाएंगे आप

फिल्म हिट थी, क्योंकि उसमें अक्षय कुमार का तगड़ा एक्शन तो था ही, साथ ही फिल्म में अंडरटेकर भी थे।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Sep 02, 2018

akshay

अक्षय की इस फिल्म का सच कोई नहीं जानता! UnderTaker का ये राज़ जानकर दंग रह जाएंगे आप

नई दिल्ली। साल 1996 में एक फिल्म आई थी, नाम था- 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी'। फिल्म में एक से बढ़कर एक बड़े-बड़े लोगों ने काम किया। फिल्म के मुख्य किरदार में अक्षय कुमार, रेखा और 'अंडरटेकर' थे। हम भारतीय उस फिल्म को देखकर इतना खुश हुए, मानो उस फिल्म में अंडरटेकर की पिटाई अक्षय नहीं बल्कि हम खुद कर रहे हैं। ज़बरदस्त एक्शन से लबरेज उस फिल्म में रोमांस के साथ-साथ भक्ति का भी पूरा मिश्रण था। लेकिन फिल्म में एक ऐसी खास चीज़ थी, जो शायद आज भी कई लोग नहीं जानते होंगे।

वैसे तो फिल्म में वो पूरा मज़ा था, जिसे हम देखना चाहते थे। फिल्म में 29 साल के अक्षय कुमार ने 42 साल की रेखा के साथ हॉटी-नॉटी रोमांस भी किया था। ये सुनने में तो एक आम बात हो सकती है, लेकिन 21वीं सदी से पहले बड़ी उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करना कोई मामूली बात नहीं थी। वो अलग बात है कि आज के समय में बॉलीवुड की फिल्में रोमांस के लिए उम्र का न तो कोई लिहाज करती है और न ही कोई फिक्र। इसके अलावा फिल्म में ऐसी बहुत-सी चीज़ें थीं, जिसके बारे में दिल खोलकर तारीफ की जा सकती है।

फिल्म हिट थी, क्योंकि उसमें अक्षय कुमार का तगड़ा एक्शन तो था ही, साथ ही फिल्म में अंडरटेकर भी थे। उस समय अंडरटेकर का नाम पूरी दुनिया में छाया हुआ था, क्योंकि WWE में किसी भी फाइटर की भुस्सी भरने में अंडरटेकर तनिक भी संकोच नहीं करते थे। लेकिन हम भारतीय जिस शख्स को अंडरटेकर समझ कर उछल रहे थे कि अक्षय कुमार ने अंडरटेकर की धुनाई कर दी, वह अंडरटेकर था ही नहीं। जी हां, ये उस फिल्म का एक कड़वा सच है। इस सच को काफी लोग जानते हैं, लेकिन कई लोग तो ऐसे भी हैं जो आज भी उस फिल्म का ये सच नहीं जानते। फिल्म में जिस शख्स को अंडरटेकर की भूमिका में दिखाया गया था, वह गोवा का रहने वाला था।