25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये संकेत, बताते है भूत-प्रेतों के नजदीक होने का एहसास

जानें भूत-प्रेतों से जुड़ी उन बातों को जिसके बारे में है आप अनजान इन संकेतो से जानें,क्या कहना चाहती है आत्मीय शक्तियां आपसे

4 min read
Google source verification
ghost_h.jpg

नई दिल्ली। हम सभी ने भूत-प्रेतों से जुड़े किस्से व कहानियां किताबों में या टीवी शो में काफी देखा है। जो देखने व सुनने में काफी डरावनी होती है। पर क्या आप इन कहानियों को सच मानते है कुछ लोग इन बातों यकीन करते है तो कुछ इसे बकवास करार देते हैं। पर कुछ बातें ऐसी होती है जो इन आत्मीय शक्ति का एहसास हमें समय समय पर कराती रहती है जिसके बारें में शायद आप नही जानते है। क्या है इसका सच!
अब आप यह सोच रहे होंगे कि आपने तो किसी भी तरह के भूत-प्रेत या कोई चुड़ैल को कभी नही देखा। तो हम आपको बताते है कि भूत यानि कि एक भटकती आत्मा। जिनमें कुछ आत्मा अच्छी भी होती है तो कुछ बुरी भी। अब जब आप भगवान को देख नहीं सकते, बस उसे महसूस कर सकते हैं,तो उसी तरह आप आत्माओं को भी महसूस कर सकते हैं।

आज हम आपको बता रहे है आपके आस पास होने वाली उन घटनाओं को जिससे आप जान सकते है कि आपके आसपास कोई है....

ये वो 13 संकेत जो कराते है आत्मीय शक्तियों का एहसास जिनसे आप यह समझ सको कि श्श्श्श्श कोई है।
1. बल्ब का जलना और बुझना
आपको भले ही सुनने में अजाब सा लगे आध्यात्मिक गुरुओं और मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि आत्माओं का इलेक्ट्रिसिटी पर नियंत्रण होता है। इनके बार बार जलने बुझने से आप समझ सकते है कि आपके आसपास कोई है। जो अपने होने का एहसास इन संकेतों से करा रहा है। यदि आपको यकीन ना हो तो एक पल के लिए अपने दिमाग को शान्त करके अपने आप से यह सवाल पूछें, 'कौन हो तुम' और उसके बाद जो भी चेहरा आपके सामने आए।तो समझ जाइये आपके सवाल का जबाब यही है।
2. चलती घड़ी का एक निश्चित समय पर रुक जाना
आपने यदि अपनी घड़ी में नई बैटरी चलते-चलते अचानक एक निश्चित समय पर आकर वो अकसर रुक जाती है। तो आप याद करिये कि यह समय पर आपकी ज़िन्दगी से जुड़ा है क्या। इस समय में किसी की दुर्घटना या मृत्यू हुई हो। यह समयआपको उसी इन्सान की याद दिलाता है, जो इस समय दुनिया में नहीं है तो समझ जाइये उस इन्सान की आत्मा आपसे कुछ कहना चाहती है।
3. अजीबोगरीब तरह की आवाजें और संगीत की धुन
यदि आपको कहीं से बार-बार ऐसी अवाजें सुनाई दे रही है जिसे सुन कर आपको लगे कि कोई आपका नाम पुकार रहा है तो समझ जाइये आपको कोई इन्सान, जो अब इस दुनिया में नहीं है,आपको पुकार रहा है। ऐसी आवाजें अकसर अच्छी आत्माएं देती हैं।
या कभी-कभी आप किसी खास गाने के बारे में सोच रहे होते हैं और उसी समय वो गाना आपके रेडियो या टीवी पर चलने लगे। यदि वह गाना आपको उस इन्सान की याद दिलाये,जो अब इस दुनिया में नहीं है,तो समझ जाइये कि उसकी आत्मा अब भी आपके आस-पास ही है।
4. कमरे के तापमान में अचानक बदलाव आ जाना
यदि आपके कमरे में अचानक ज्यादा गर्मी तो कभी ठंड बढ़ जाए जिसका असर आपके शरीर पर भी होने लगे तो समझ जाइये आपके अलावा वहां और भी कोई है।
5.अच्छी खूश्बू का आना
अगर आप सुनसान जगह पर कही घूम रहे है उस दौरान अचानक सेंट की खुशबू आने लगे, तो आप समझ जाइए कि उस जगह पर आत्माओं का वास है।आपको वो जगह तुंरत ही छोड़ देनी चाहिये। नही तो किसी भारी मुसीबत में फस सकते है।

6. तितलियों का मंडराना
प्राचीन चीनी मान्यताओं के अनुसार, तितलियां का संबंध उन प्राणियों से होता हैं जो मर चुके हैं और यह छोटा रूप असानी से एक शरीर से दूसरे शरीर में जाने के लिये तैयार हैं। यदि किसी इन्सान की मौत के बाद आपको तितलियों का झुण्ड उड़ता हुआ दिखाई दे तो समझ जाइये आपका वो नज़दीकी इन्सान दूसरी दुनिया में जाने को तैयार है।
7. मरे हुए लोगों का चेहरा बार बार सपने में दिखना
अक्सर सपने में हमें मरे हुए रिश्तेदार या नज़दीकी दोस्तों के चेहरे दिखाई देते रहते हैं। इसका मतलब है कि वो आपको कुछ बातो से अगाह कराना चाह रहे है।
8.बेवजह परछाइयों का दिखना
आपने अक्सर इस बात पर गौर किया होगा कि जब आप काम कर रहे होते है तो ऐसा परतीत होता है कि आपके पास से कोई अचानक गया है। यहा फिर आप जब तिरछी नज़र से देखते हैं, तो कोई परछाईं नज़र आती है, पर जैसे ही आप सीधी नज़र डालते हैं है तो वह गायब हो जाती है। तो यह सब इस बात का सकेंत है कि कोई आपसे सम्पर्क करना चाहता है।
9. बंद कंप्यूटर का अपने आप चालू हो जाना
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के केस के बारे में तो आप सभी जानते ही होगें। जब एक रात अचानक से सारे कंप्यूटर अपने आप चालू हो गए । और उन सभी पर गूगल सर्च भी किया गया था। इस नज़ारे को देखने कोे बाद कोर्ट के लोगों का मानना है कि यहां भूतों का डेरा है। यदि औपको भी आपके बंद कंप्यूटर में ऐसे मेल्स मिलें, जो आपने कभी सेंड ही ना किये हो,या फिर किसी ऐसे इन्सान की तस्वीर दिखे जो मर चुका हो, तो यह इशारा है किसी का आपके आस-पास होने का।
10. अकेले में किसी के छूने का एहसास होना
आपके आस पास कोई ना हो तब भी अचानक ऐसा परतीत हो कि कोई आपको छूने की कोशिश कर रहा है। या कभी-कभी यह एहसास अचानक से पांव में तेज़ दर्द के रूप में भी होता है। इसका मतलब होता है कि आपका कोई करीबी आपके पास ही है, जो अब इस दुनिया में नहीं है।