हममेें से कई लोगो ने कुत्ते पाले होंगे। और उनकी बदमाशियां भी देख रखी होंगी। लेकिन मान कभी सोच है आपने कि अगर आप अपने कुत्ते में खिलौने की तरह चाबी भरे और वो बिल्कुल वैसे ही घूमना शुरु हो जाए जैसे वास्तव में ही खिलौना हो।
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बच्चा अपने कुत्ते की पूंछ में चाबी भरने की एक्टिंग कर रहा है। और जैसे वो उसे नीचे छोड़ता है तो वो गोल गोल घुमना शुरु कर देता है। इस वीडियो को देखते वक्त आप अपनी हंसी नही रोक पाऐंगे।
इस वीडियो को अब तक 454,016 लोग देख चुके है। जहां एक तरफ कुछ लोगो को यह वीडियो पसंद आया तो वही कुछ लोगो ने गुस्से में कमेंट किया।