26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बाहुबली’ के इस किरदार ने कभी किया था ऐसा काम, सुनकर हो जाएंगे हैरान

आज हम बिज्जालदेव उर्फ नसर के रील लाइफ की नहीं बल्कि रियल लाइफ के उस पहलू की बात करेंगे जिसके बारे में आपको शायद अब तक नहीं पता हो।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Jul 19, 2018

बिज्जालदेव उर्फ नसर

'बाहुबली' के इस किरदार ने कभी किया था ऐसा काम, सुनकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। एस.एस. राजामौली की निर्देशना में बनी फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 दर्शकों को खूब पसंद आई। फिल्म के हर किरदार को लोगों ने पसंद किया। फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई।

फिल्म में भल्लालदेव के पिता बिज्जालदेव की भूमिका को निभाने वाले अभिनेता नस्सार को सभी ने खूब पसंद किया। वैसे तो इस फिल्म का हर एक किरदार अपने आप में महत्वपूर्ण था, लेकिन बिज्जालदेव के किरदार ने फिल्म में एक खास तरह का टिवस्ट पैदा किया।

आज हम बिज्जालदेव उर्फ नसर के रील लाइफ की नहीं बल्कि रियल लाइफ के उस पहलू की बात करेंगे जिसके बारे में आपको शायद अब तक नहीं पता हो।

बिज्जालदेव के किरदार को निभाने में नसर ने अपनी जान डाल दी। बता दें, बिज्जालदेव का पूरा नाम एम. नसर है। नसर साउथ के जाने-माने एक्टर, सिंगर और निर्देशक हैं। अब तक 200 फिल्मों में काम कर चुके नसर को बाहुबली से खास पहचान मिली।

आज हर कोई उनकी तारीफ करता है, लोग उनके जैसा अभिनेता बनना चाहते हैं, शोहरत की उन बुलंदियों को पाने का ख्वाब हर कोई रखता है जिसे उन्होंने हासिल किया। हालांकि यह सब कुछ उतना आसान नहीं था। शुरूआती दिनों में उन्हें भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

एक दौर ऐसा था जब उन्हें अपना खर्चा चलाने के लिए एक फाइव स्टार होटल में वेटर के तौर पर काम करना पड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी की। उस समय वह इंडस्ट्री में नए थे और अपना पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे।

साल 1985 में बालाचंदर की एक फिल्म से उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि फिल्म में उनका सर्पोटिंग रोल था, लेकिन अपनी मेहनत के बलबूते उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया और इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब रहे।

नसर ज्यादातर फिल्मों में विलेन के रूप में नजर आए लेकिन उनके द्वारा निभाए गए हर किरदार को लोगों ने खूब सराहा। संघर्षो के कठिन दौर से गुजर के मुकाम को हासिल करने वाले नसर का प्रयास वाकई में काबिले तारीफ है।