12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जब समोसे में निकली छिपकली, तो दुकानदार बोला ये तो फ्राई मिर्च है

परिवार ने किया हंगामा

2 min read
Google source verification

image

Prakash Chand Joshi

Aug 19, 2019

lizard

नई दिल्ली: अमूमन आप कभी न कभी तो बाहर रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जरूर जाते होंगे। इनमें से कोई आपकी मनपसंद जगह होगी तो शायद कोई जगह ऐसी भी होगी जहां आप पहली बार गए होंगे। लेकिन सोचिए कि अगर आप कहीं बाहर होटल में कुछ खाने के लिए गए हैं और वहां आपके खाने में कुछ जैसे छिपकली जैसी चीज निकल जाए तो फिर? चौंकिए मत जनाब ऐसा सच में हुआ है। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।

मलिहाबाद से लखनऊ जा रहे एक परिवार के लोग नाश्ता करने के लिए हरदोई रोड स्थित दुर्गागंज चौराहे पर राठौर रेस्टोरेंट पर रुके। यहां उन्होंने नाश्ता करने के लिए समोसा ऑर्डर किया। ग्राहक के मुताबिक, जैसे ही उसने समोसे को खाने के लिए तोड़ा तो उसमें से छिपकली का सिर देख सभी हैरान रह गए। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों ने जो समोसे उन्हें रेस्टोरेंट वाले ने दिए थे उन्हें खाना शुरू कर दिया था। परिवार के लोगों को समोसे के अंदर छिपकली देखकर गुस्सा आ गया। ऐसे में उन्होंने होटल मालिक जुगल किशोर उर्फ जुगनू से शिकायत की तो वो इस पर भड़क उठा। उसका कहना था कि समोसे में हरा मिर्च फ्राई करके डाला जाता है।

वहीं इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और कुछ देर बाद ही हंगामा भी शुरू हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। समोसा खाने से बच्‍चे बीमार होने की बात कहते हुए परिवार ने होटल मालिक के खिलाफ लिखित शिकायत देने के साथ-साथ यूट्यूब और फेसबुक पर घटना का वीडियो अपलोड करने को कहा। दूसरी तरफ होटल मालिक जुगल ने कहा कि हो सकता है कि जिसे वो छिपकली कह रहे हो वो फ्राई मिर्च हो। परिवार के लोगों ने बच्‍चों को दुर्गागंज चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मामूली उपचार करके छुट्टी दे दी।