नई दिल्ली। इंसानों को हमेशा जानवरों से दूर रहने की ही सलाह दी जाती है। लेकिन देखा जाए तो इंसानों के प्रति प्यार और वफादारी तो इंसानों को जानवरों से सीखनी चाहिए। आप इन वीडियो में देखेंगें की कैसे ये कुत्ता चीज़ों को बखूबी बैलेंस कर रहा है। कुत्ते का ये टैलेंट लोगों को खूब पंसद आ रहा है। पॉल लावेरी ने अपने पैट डॉग के हुनर की कदर की और उसे लोग को दिखाना शुरू किया। पॉल लावेरी के कुत्ते का इंस्टाग्राम पर पर्सनल अकाउंट भी है। इस अकाउंट पर इसके 1.15 लाख फॉलोअर्स हैं और 311 वीडियो पोस्ट हैं जिसमें अलग-अलग चीज़ो को कुत्ता बैलेंस कर रहा है।