13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्वचा खा जाता है ये कीड़ा, ठंढियों में बढ़ जाता है इसका आतंक

इस खबर में हम आपको ऐसे ही एक कीड़े के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आपने अपने घरों में जरूर देखा होगा, यह कीड़ा देखने में जितना अजीब होता है इसके काम भी उतने ही अजीब होते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Dec 08, 2018

silver fish

त्वचा खा जाता है ये कीड़ा, ठंढियों में बढ़ जाता है इसका आतकं

नई दिल्ली: अपने अपने घरों में कई तरह के कीड़ों को देखा होगा जो आपको नुकसान तो नहीं पहुंचाते हैं लेकिन रहते वो आपके आस-पास ही हैं। ये कीड़े आपके घर में लकड़ी की अलमारियों या दराज जैसी जगहों पर छिपकर रहते हैं लेकिन ये आपकी गैरमौजूदगी में ही बाहर आते हैं। आपको बता दें कि इनमें से कुछ तो बेहद ही मामूली होते हैं वहीं कुछ कीड़े थोड़े से अलग होते हैं। आज इस खबर में हम आपको ऐसे ही एक कीड़े के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आपने अपने घरों में जरूर देखा होगा, यह कीड़ा देखने में जितना अजीब होता है इसके काम भी उतने ही अजीब होते हैं।

आप सोच रहे होंगे कि ये आखिर कौन सा कीड़ा है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह कीड़ा है 'सिल्वर फिश' जो आपके घर में आसानी से मिल जाएगा। सर्दियों के मौसम में इन कीड़ों की संख्या कुछ ज़्यादा हो जाती है। आपको बता दें कि इस कीड़े को इंसान की त्वचा खाना बेहद पसंद होता है साथ ही ये कीड़ा इंसानी बाल भी खाता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि ये कीड़ा तो बेहद ही खतरनाक है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये कीड़ा इंसानों की मृत त्वचा को खाता है जो नीचे गिर जाती है। यह मृत त्वचा बिस्तर या जमीन पर लगातार गिरती रहती है और तभी ये कीड़े उस गिरी हुई मृत त्वचा और बाल को खा लेते हैं। यह कीड़ा खाने के लिए सिर्फ मृत त्वचा और बाल पर ही निर्भर नहीं रहता है बल्कि यह कागज़ भी खा लेता है। लेकिन इस कीड़े से इंसानों को किसी भी तरह का ख़तरा नहीं होता है क्योंकि ये बहुत ही कम बाहर निकलते हैं। सिल्वर फिश देखने में चांदी के रंग का होता है जो किसी एलियन जीव की तरह ही दिखता है जिसका आकार आधे सेंटीमीटर या उससे थोड़ा ज्यादा होता है।