20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर रोज सूरज उगने से पहले ये महिला ढूंढने लगती है तालाब और फिर…

इस महिला के बारे में जो कोई भी सुनता है वो हैरत में पड़ जाता है ऐसे में आज हम आपको इस महिला से जुड़ी चौंकाने वाली बातें बताने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
water lady in west bengal

हर रोज सूरज उगने से पहले ये महिला ढूंढने लगती है तालाब और फिर...

नई दिल्ली: अपने दुनियाभर में कई ऐसे लोगों के बारे में सुना होगा जो अजीबों-गरीब हरकते करते हैं जिनके बारे में आपको हैरानी होगी। आज इस खबर में हम आपको भारत की एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक अजीबों-गरीब बीमारी से जूझ रही है और इस बीमारी के इलाज के लिए वो ऐसा काम करती है जिसके बारे में जानकार आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। इस महिला के बारे में जो कोई भी सुनता है वो हैरत में पड़ जाता है ऐसे में आज हम आपको इस महिला से जुड़ी चौंकाने वाली बातें बताने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि जिस महिला की हम बात कर रहे हैं वो वेस्ट बंगाल के एक गांव में रहती है जिसकी उम्र 65 साल है। यह महिला पिछले लगभग 20 सालों से ऐसा काम कर रही है जिसके बारे में सुनकर इस गांव में रहने वाला हर शख्स हैरान रहता है। बता दें कि यह महिला हर रोज़ अपना सारा वक्त पानी के अंदर डूबकर बिताती है। जी हां, यह महिला रोज पूरा दिन पानी के अंदर डूबी रहती है। दरअसल यह गले तक खुद को पानी में डुबा लेती है और वहीं पर सारा दिन बैठकर गुजारती है। दरअसल इस महिला के ऐसा करने के पीछे एक बीमारी की हाथ है जिससे वो कई सालों से जूझ रही है।

आपको बता दें कि इस महिला को एक बीमारी है जिसकी वजह से उसकी त्वचा पर काफी जलन होती है। इस जलन से बचने के लिए वह हर रोज सुबह सूरज निकलने से पहले सोकर उठ जाती है और सबसे करीबी तालाब ढूंढने लगती है, इसके बाद वो तालाब में जाकर बैठ जाती है और सूरज ढलने तक इसी में बैठी रहती है। आपको बता दें कि यह महिला साल 1998 से ऐसा कर रही है। अब तो लोग ऐसा समझने लगे हैं कि तालाब में इस महिला आत्मा बस गयी है क्योंकि वो पूरा दिन उसी तालाब में बिताती है। आपको बता दें कि यह महिला खाना खाने के लिए तालाब से बाहर आती है।