
नई दिल्ली: शायद हमको इस बात का अंदाजा नहीं कि जब हम किसी नदी या समुद्र में जाते हैं, तो हम जाने-अनजाने वहां कितना कचरा फैला देते हैं। वहां हम कभी पानी में कुछ बहा देते हैं, तो कभी कुछ भी खाकर पैकेट वहीं फेंक देते हैं। इसी बात को सामने रखने के लिए एक एडल्ट वेबसाइट ने समुद्र के पास एक 'डर्टी वीडियो' शूट किया।
समुद्र काफी प्रदूषित हैं मौजूदा समय में दुनिया के समुद्रों पर लगभग 6.5 मिलियन टन कचरा तैर रहा है। एक एडल्ट वेबसाइट ने समुद्र तट पर डर्टी वीडियो शूट किया। जहां पर प्लास्टिक की थैलियां, बाल्टियां, काफी बोतलें और काफी कचरा पड़ा हुआ था। साइट का कहना है कि वो इस वीडियो में दिखाना चाहती है कि मानव समुद्र तटों को कितना गंदा कर रहे हैं।
साइट की तरफ से ये भी कहा गया कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ हमारी थोड़ी सी लड़ाई काम आ सकती है। वाइस ने बताया कि हर दृष्टिकोण के लिए पोर्नहब एक रीसाइक्लिंग कंपनी है, जो दुनिया के महासागरों को साफ करना चाहती है।
Published on:
30 Aug 2019 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
