20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों की शरारत पर रेस्टोरेंट वसूलेगा माता-पिता से ‘एडल्ट सरप्लस चार्ज’, वायरल हुआ मेनू

Unique Restaurant In USA: अमेरिका में एक ऐसा भी रेस्टोरेंट है जो लोगों बच्चों की शरारत पर उनसे एक्स्ट्रा पैसे वसूलता है। आइए जानते हैं इस अनोखे रेस्टोरेंट के बारे में।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Oct 27, 2023

girl_being_mischievous_at_restaurant.jpg

Little girl misbehaving at restaurant

छोटे बच्चों को बाहर लेकर जाना आसान नहीं होता। घर पर उन्हें संभालना जितना मुश्किल होता है, बाहर उससे कई ज़्यादा मुश्किल होता है। हालांकि सभी बच्चे शरारती नहीं होते, पर अक्सर ही देखने को मिलता है कि छोटे बच्चे बाहर जाकर शरारत करते हैं। और बात जब छोटे बच्चों को रेस्टोरेंट ले जाने की हो, तब उनके माता-पिता को उन्हें संभालने में मुश्किल भी होती है क्योंकि बच्चों की शरारत से उन्हें तो परेशानी होती है ही, आसपास बैठे लोगों और रेस्टोरेंट वालों को भी परेशानी हो सकती है। अक्सर ही दूसरे लोग बच्चों की शरारत को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, पर अमेरिका में एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है जो बच्चों की शरारत को नज़रअंदाज़ नहीं करता। बल्कि बच्चों की शरारत पर उनके माता-पिता से एक्स्ट्रा पैसे वसूलता है।


वायरल हुआ मेनू

अमेरिका के अटलांटा के ब्लू रिज माउंटेन एरिया में टोकोआ रिवरसाइड रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट का मेनू हाल ही में रेडिट पर शेयर किया गया है और यह मेनू वायरल हो गया है। इस रेस्टोरेंट के मेनू में अलग-अलग चीज़ें हैं पर जो चीज़ ध्यान खींचती है वो है इसकी मुख्य बात। इस रेस्टोरेंट के मेनू में साफ लिखा हुआ है कि जो अडल्ट अपने बच्चों के प्रति माता-पिता की भूमिका निभाने के काबिल नहीं हैं, उन को बैड पैरेंटिंग के तौर पर 'एडल्ट सरप्लस चार्ज' देना होगा। इससे साफ है कि जिन माता-पिता के बच्चे रेस्टोरेंट में शरारत करते हैं, उन पर यह चार्ज लगेगा। इसके अलावा जो लोग या उनके बच्चे रेस्टोरेंट के स्टाफ और प्रॉपर्टी के प्रति सम्मान नहीं रखते, उनके लिए रेस्टोरेंट में किसी तरह की सर्विस नहीं होगी।


यह भी पढ़ें- Optical Illusion: अगर 6 सेकंड में तस्वीर में Honey के बीच Money को ढूंढ दिया तो मान जाएंगे कि जीनियस हैं आप