
Little girl misbehaving at restaurant
छोटे बच्चों को बाहर लेकर जाना आसान नहीं होता। घर पर उन्हें संभालना जितना मुश्किल होता है, बाहर उससे कई ज़्यादा मुश्किल होता है। हालांकि सभी बच्चे शरारती नहीं होते, पर अक्सर ही देखने को मिलता है कि छोटे बच्चे बाहर जाकर शरारत करते हैं। और बात जब छोटे बच्चों को रेस्टोरेंट ले जाने की हो, तब उनके माता-पिता को उन्हें संभालने में मुश्किल भी होती है क्योंकि बच्चों की शरारत से उन्हें तो परेशानी होती है ही, आसपास बैठे लोगों और रेस्टोरेंट वालों को भी परेशानी हो सकती है। अक्सर ही दूसरे लोग बच्चों की शरारत को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, पर अमेरिका में एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है जो बच्चों की शरारत को नज़रअंदाज़ नहीं करता। बल्कि बच्चों की शरारत पर उनके माता-पिता से एक्स्ट्रा पैसे वसूलता है।
वायरल हुआ मेनू
अमेरिका के अटलांटा के ब्लू रिज माउंटेन एरिया में टोकोआ रिवरसाइड रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट का मेनू हाल ही में रेडिट पर शेयर किया गया है और यह मेनू वायरल हो गया है। इस रेस्टोरेंट के मेनू में अलग-अलग चीज़ें हैं पर जो चीज़ ध्यान खींचती है वो है इसकी मुख्य बात। इस रेस्टोरेंट के मेनू में साफ लिखा हुआ है कि जो अडल्ट अपने बच्चों के प्रति माता-पिता की भूमिका निभाने के काबिल नहीं हैं, उन को बैड पैरेंटिंग के तौर पर 'एडल्ट सरप्लस चार्ज' देना होगा। इससे साफ है कि जिन माता-पिता के बच्चे रेस्टोरेंट में शरारत करते हैं, उन पर यह चार्ज लगेगा। इसके अलावा जो लोग या उनके बच्चे रेस्टोरेंट के स्टाफ और प्रॉपर्टी के प्रति सम्मान नहीं रखते, उनके लिए रेस्टोरेंट में किसी तरह की सर्विस नहीं होगी।
Published on:
27 Oct 2023 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
