
मामला ब्राजील का है। जहां Anna Carolina Lima नाम की महिला के पास एक डॉग है, जिसका नाम लूना है।

ऐसे में दादी काफी थक गई और सोने चली गई। जाते समय वो अपनी नकली दांत निकाल कर सिरहाने रखकर गई।

वहीं जब दादी उठी तो उन्हें सिहराने के नीचे दांत नहीं मिले। ऐसे में सबने दांत ढूंढना शुरु किया।

काफी ढूंढने के बाद लंबे समय के बाद पता चला कि दांत तो लूना के पास हैं।