25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक खो गए दादी के दांत, परिवार ने खोजे तो मिले डॉग के मुंह में

मामला लोगों को काफी हंसा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Prakash Chand Joshi

Sep 04, 2019

2_11.jpg

मामला ब्राजील का है। जहां Anna Carolina Lima नाम की महिला के पास एक डॉग है, जिसका नाम लूना है।

3_5.jpg

ऐसे में दादी काफी थक गई और सोने चली गई। जाते समय वो अपनी नकली दांत निकाल कर सिरहाने रखकर गई।

4_5.jpg

वहीं जब दादी उठी तो उन्हें सिहराने के नीचे दांत नहीं मिले। ऐसे में सबने दांत ढूंढना शुरु किया।

5_3.jpg

काफी ढूंढने के बाद लंबे समय के बाद पता चला कि दांत तो लूना के पास हैं।