18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 हजार डॉलर में नीलाम हुआ टाइटेनिक जहाज का ये बिस्किट

हाल ही मेें टाइटेनिक घटना से जुड़ा एक चौकार आकार का एक बिस्किट नीलाम किया गया, जिसकी कीमत 23 हजार डॉलर अदा की गई। इस बिस्किट की लंबाई 9-10 सेंटीमीटर है और ये आटे से बनाया गया है।

2 min read
Google source verification

image

sandeep srivastava

Nov 01, 2015

टाइटेनिक जहाज डूबने की घटना साल1912 में हुई थी। इस घटना को हुए 100 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन इससे जुड़े सामानों की नीलामी का सिलसिला लगातार जारी रहा।

हाल ही मेें टाइटेनिक घटना से जुड़ा एक चौकार आकार का एक बिस्किट नीलाम किया गया, जिसकी कीमत 23 हजार डॉलर अदा की गई। इस बिस्किट की लंबाई 9-10 सेंटीमीटर है और ये आटे से बनाया गया है।
p3

नीलामी को अयोजित करने वाले एंड्रयू एलड्रिज ने बताया कि ये स्लीपर्स एंड बेकर्स कंपनी का ये पायलट बिस्किट ग्रीस के एक व्यक्ति ने खरीदा है। साथ ही एंड्रयू ने बताया कि रक्षा -नौका के सर्वाइवल किट में मिला ये बिस्किट इतना महंगा बिका है, जितना कि टाइटेनिक घटना से जुड़ा और कोई सामना नहीं बिका है। एंड्रयू पिछले लगभग 20 साल से टाइटेनिक हादसे से जु़ड़े सामानों की नीलामी कर रहे हैं।
p2
इस बिस्किट को उस कारपैथिया जहाज से जेम्स फेनविक ने अपने पास रख लिया था, जिसे कि टाइटेनिक के डूबने के बाद बचाव अभियान में शामिल था। जब जेम्स और और उसकी पत्नी इसी जहाज पर सवार होकर अपने हनीमून के लिए न्यूयॉर्क जाने लगे तो , उन्हें ये बिस्किट दिखाई दिया , उन्होंने इसे निशानी के तौर पर सहेजकर वाटरप्रूफ लिफाफे में रख दिया। फेनविक के पास टाइटेनिक के बचाव अभियान के से जुड़ी कई खास खास तस्वीरों का संग्रह है।

ये भी पढ़ें

image