24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए ऐसी जगह के बारे में जहां पर औरतें जानवरों को पिलाती हैं अपना दूध

दुनिया में औरत को माँ बनने का बहुत ही खूबसूरत वरदान दिया है।बच्चे के अच्छे भरण-पौषण एवं उसके स्वास्थ्य के लिए माँ के दूध को पंच अमृत के समान माना है। पर आपने कभी सुना है कि कोई महिला किसी जानवर को अपना दूध पिला रही हो।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajesh

Feb 23, 2017

breastfeeding

breastfeeding

दुनिया में औरत को माँ बनने का बहुत ही खूबसूरत वरदान दिया है। एक बच्चे की परवरिश से लेकर उसके खान -पान में माँ का बहुत ही खास भूमिका होती है। बच्चे के अच्छे भरण-पौषण एवं उसके स्वास्थ्य के लिए माँ के दूध को पंच अमृत के समान माना है।

पर आपने कभी सुना है कि कोई महिला किसी जानवर को अपना दूध पिला रही हो। काफी अचंभा होता है ये सुनकर !!! पर ये सच है -

राजस्थान में कुछ महिलाएं भी ऐसी हैं जो जानवरो के प्रति अच्छा स्नेह और प्रेम रखती है। जिनमें से चिंकारा और गिलहरी जानवर प्रमुख है।

चिंकारा के प्रति राजस्थानी महिलाओं का अच्छा ख़ासा स्नेह है। ये बिलकुल अपने बच्चों की तरह मानकर इन जानवरों के लिए मां बन जाती है। इसके अतिरिक्त गिलहरियां भी यहाँ की महिलाओं के लिए विशेष स्थान रखती है ।

ये भी पढ़ें

image