
breastfeeding
दुनिया में औरत को माँ बनने का बहुत ही खूबसूरत वरदान दिया है। एक बच्चे की परवरिश से लेकर उसके खान -पान में माँ का बहुत ही खास भूमिका होती है। बच्चे के अच्छे भरण-पौषण एवं उसके स्वास्थ्य के लिए माँ के दूध को पंच अमृत के समान माना है।
पर आपने कभी सुना है कि कोई महिला किसी जानवर को अपना दूध पिला रही हो। काफी अचंभा होता है ये सुनकर !!! पर ये सच है -
राजस्थान में कुछ महिलाएं भी ऐसी हैं जो जानवरो के प्रति अच्छा स्नेह और प्रेम रखती है। जिनमें से चिंकारा और गिलहरी जानवर प्रमुख है।
चिंकारा के प्रति राजस्थानी महिलाओं का अच्छा ख़ासा स्नेह है। ये बिलकुल अपने बच्चों की तरह मानकर इन जानवरों के लिए मां बन जाती है। इसके अतिरिक्त गिलहरियां भी यहाँ की महिलाओं के लिए विशेष स्थान रखती है ।
Published on:
23 Feb 2017 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
