
मुंबई में घूमते दिखे दो संदिग्ध आतंकवादी, सच सामने आया तो पुलिस उड़े होश
नई दिल्ली।महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के पालघर में पुलिस तब अलर्ट हो गई जब उन्हें इलाके में दो आतंकवादियों के घूमने की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सर्च ऑपरेशन जारी किया। इलाके का चप्पा-चप्पा खोजने के बाद पुलिस को आखिरकार कामयाबी मिल ही गई। दोनों आतंकवादियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे आतंकवादी नहीं बल्कि फिल्म में काम करने वाले कलाकार हैं। पुलिस को पहले यकीन नहीं हुआ लेकिन जब उनकी पहचान सामने आई तो सब दंग रह गए।
यह दोनों फिल्म कलाकार आतंकवादी के वेशभूषा में पालघर इलाके में घूम रहे थे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व बीएसएफ जवान और एक बैंक के चौकिदार ने सबसे पहले इन दोनों की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को दोनों की सूचना सीसीटीवी कैमरे से मिली। दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उनके फिल्म कलाकार होने की बात सच निकली, लेकिन मुंबई ( mumbai ) पुलिस ने उन दोनों पर लोगों में दहशत और अशांति फैलाने के जुर्म में केस दर्ज किया है।
पुलिस ने दोनों कलाकार बलराम गिंवाला और अरबाज खान के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने पूर्व बीएसएफ जवान और बैंक के चौकिदार को सतर्क रहने के लिए और सही समय पर सूचना देने के लिए सम्मानित भी किया।
Updated on:
30 May 2019 11:57 am
Published on:
30 May 2019 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
