20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 साल से साथ रह रहा था नाग-नागिन का जोड़ा, नाग की मौत के बाद नागिन ने भी दे दी जान

मंडीबामौरा के मढ़बामौरा क्षेत्र में पिछले 20 सालों से एक नाग-नागिन की प्रेम कहानी देखी-सुनी जा रही थी। हालांकि इस जोड़े की प्रेम कहानी शनिवार को खत्म हो गर्इ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

Mar 27, 2017

मंडीबामौरा के मढ़बामौरा क्षेत्र में पिछले 20 सालों से एक नाग-नागिन की प्रेम कहानी देखी-सुनी जा रही थी। हालांकि इस जोड़े की प्रेम कहानी शनिवार को खत्म हो गर्इ। नाग की मौत के बाद नागिन ने भी अपने प्राण त्याग दिए।

लोगों का कहना है कि गांव के बीच में स्थित जिंद बाबा मंदिर के पास करीब बीस सालों से ये नाग नागिन का जोड़ा देखा जा रहा था। दोनों ने कभी भी किसी को कोर्इ नुकसान नहीं पहुंचाया। इस क्षेत्र में नाग-नागिन के दर्शन करने वाले लोग खुद को नसीबवाला मानते थे। इनकी मौत से गांव में शोक है।

मंदिर के पास शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक नाग-नागिन का जोड़ा अचेत अवस्था में देखा गया। इन्हें एक साथ देखकर हर कोर्इ सहम गया। पास ही काम कर रहे मजदूरों का कहना है कि यहां पर पहले नाग ही पड़ा देखा था। इसके कुछ ही देर बाद में नागिन भी वहां पर आ गर्इ।

शाम तक वो एक ही जगह पर पड़े रहे। डर के कारण किसी की भी हिम्मत उनके पास जाने की नहीं हुर्इ। हालांकि एक शख्स शनिवार सुबह हिम्मत करके पास गया तो पता चला कि दोनों मरे पड़े मिले। गांववालों ने बाद में हजारिया महादेव मंदिर के पीछे दोनों का विधिवत रूप से अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें

image