10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video: जब पाकिस्तानी शादी में किंग खान के ‘छैया छैया’ गाने ने मचाई धूम, मिले लाखों लाइक्स

किंग खान के जिस गाने ने पूरे देश को झूमने पर मजबूर कर दिया था, पाकिस्तानी शादी में उसी गाने ने धूम मचा दी। जी हां हम छैया छैया गाने की बात कर रहे हैं, जहां वे ट्रेन के ऊपर मलाईका अरोड़ा के साथ डांस करते नजर आते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
chhaiya chhaiya song

chaiyya chaiyaa song dance in pakistani wedding

Chaiyya Chaiyya Video Viral: किंग खान के जिस गाने ने पूरे देश को झूमने पर मजबूर कर दिया था, पाकिस्तानी शादी में उसी गाने ने धूम मचा दी। जी हां हम छैया छैया गाने की बात कर रहे हैं, जहां वे ट्रेन के ऊपर मलाईका अरोड़ा के साथ डांस करते नजर आते हैं। पाकिस्तानी शादी (Pakistani Wedding) में एक डांसर ने इस गाने पर डांस करके 1 करोड़ से ज्यादा लोगों का दिल जीत लिया, ये वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

वीडियो देखें

दिल से फिल्म के इस गाने ने शाहरुख और मलाइका को सफलता की एक नई ऊंचाई पर खड़ा कर दिया था, जब भी डांस की बात आती है इस गाने पर हर कोई थिरकता है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे पाकिस्तानी शादी में लड़कों के एक ग्रुप ने इस गाने पर डांस किया और वो वायरल हो गया। वीडियो पर लिखा है 'वेडिंग्स बाइ सलमान'

वेब कहानियां देखने के लिए क्लिक करें

जो लोग डांस कर रहे हैं सभी काले रंग के कुर्ते में शानदार जज रहे हैं। उनकी एनर्जी देखने लायक है। दरअसल, लाइबा और मुमिन ये दुल्हा दुल्हन हैं और उनको डेडिकेट करके ही ये डांस किया गया है। ग्रुप के शानदार मूव्स ने इंस्टाग्राम के वीडियो पर 8 लाख लाइक्स लाए हैं।