
chaiyya chaiyaa song dance in pakistani wedding
Chaiyya Chaiyya Video Viral: किंग खान के जिस गाने ने पूरे देश को झूमने पर मजबूर कर दिया था, पाकिस्तानी शादी में उसी गाने ने धूम मचा दी। जी हां हम छैया छैया गाने की बात कर रहे हैं, जहां वे ट्रेन के ऊपर मलाईका अरोड़ा के साथ डांस करते नजर आते हैं। पाकिस्तानी शादी (Pakistani Wedding) में एक डांसर ने इस गाने पर डांस करके 1 करोड़ से ज्यादा लोगों का दिल जीत लिया, ये वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।
वीडियो देखें
दिल से फिल्म के इस गाने ने शाहरुख और मलाइका को सफलता की एक नई ऊंचाई पर खड़ा कर दिया था, जब भी डांस की बात आती है इस गाने पर हर कोई थिरकता है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे पाकिस्तानी शादी में लड़कों के एक ग्रुप ने इस गाने पर डांस किया और वो वायरल हो गया। वीडियो पर लिखा है 'वेडिंग्स बाइ सलमान'
जो लोग डांस कर रहे हैं सभी काले रंग के कुर्ते में शानदार जज रहे हैं। उनकी एनर्जी देखने लायक है। दरअसल, लाइबा और मुमिन ये दुल्हा दुल्हन हैं और उनको डेडिकेट करके ही ये डांस किया गया है। ग्रुप के शानदार मूव्स ने इंस्टाग्राम के वीडियो पर 8 लाख लाइक्स लाए हैं।
Updated on:
24 Feb 2024 11:29 am
Published on:
24 Feb 2024 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
