30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार कार्ड में इस महिला के साथ हुई ऐसी गलती, नहीं मिला पा रही किसी से नजर

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला काफी वायरल हो रही हैं। और इसके वायरल होने का ख़ास कारण और कुछ नहीं इसका आधार कार्ड हैं। वैसे तो चाहें पहचान पत्र कोई भी हों, लेकिन पहचान पत्र में हर किसी की सबसे बड़ी चुनौती उसकी फोटो होती हैं। क्यों की वो फोटो काफी लंबे समय उसमें मौजूद रहती हैं। इस लड़की की एक छोटी सी गलती के कारण इसके आधार कार्ड में कुछ अलग किस्म कि फोटो लग जाती हैं..

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS JAIN

Jun 19, 2023

viral_aadhar_card_photo_inappropriate_word_written_on_t_shirt_for_women.jpg

Viral Aadhaar Card Photo : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला काफी वायरल हो रही हैं। और इसके वायरल होने का ख़ास कारण और कुछ नहीं इसका आधार कार्ड हैं। वैसे तो चाहें पहचान पत्र कोई भी हों, लेकिन पहचान पत्र में हर किसी की सबसे बड़ी चुनौती उसकी फोटो होती हैं। क्यों की वो फोटो काफी लंबे समय उसमें मौजूद रहती हैं। इस लड़की की एक छोटी सी गलती के कारण इसके आधार कार्ड (Aadhaar Card) में कुछ अलग किस्म कि फोटो लग जाती हैं। जिसको लेकर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं। पर जितना बुरा इस नोएडा की रहने वाली इस महिला के साथ हुआ है। उतना तो शायद ही किसी के साथ नहीं हुआ हों, इसमें आधार की फोटो (Funny Aadhaar Card Photo) वायरल होने से हुआ हैं। आधार कार्ड पर खास किस्म कि फोटोज तो अक्सर दिख जाती हैं, पर इस महिला के साथ तो अलग ही कुछ हट कर हुआ हैं।

यह भी पढ़ें - बंदे ने लगाया ऐसा जुगाड़ की पान की दुकान बन गई चलती-फिरती CAR, जानिए कैसे

इस महिला का नाम अंजली ऊचिहा (Anjli Uchiha) हैं। जो इन दिनों वायरल (Inappropriate word on Woman Tshirt in Aadhaar card) का विषय बनी हुई हैं। वह नोएडा (Noida) में रहने वाली हैं और उनका आधार कार्ड दूसरों से काफी अलग है। जिसकी वजह से उनकी फोटोज को लेकर यह वायरल का विषय बानी हुई हैं। इसके कारण उनको इस शर्मिंदा होना पड़ रहा हैं। ताज़ा ही उन्होंने एक पोस्ट डाला, उसमें अपने आधार कार्ड से जुड़ी कहानी शेयर कि, जिसमें बताया कि ? अंजली लिखती हैं- “जब भी मुझे किसी चीज़ के लिए अपने आधार कार्ड की जरूरत होती है। तो मैं इस बात से हैरान हुए बिना नहीं रह सकती कि जिस दिन मुझे आईडी कार्ड को बनाना था। उस दिन मैंने जल्दी-बाजी में एक टी-शर्ट (Viral T-shirt) पहनी थी। जिस पर गाली लिखी थी और उसको पहन कर में आधार कार्ड बनवाने गयी थी। और अब उसी फोटो के साथ ही शायद मेरा जीवन बीतेगा।

यह भी पढ़ें - इस 16 साल की लड़की ने ऐसी जगह गुदवाया टैटू, अब ज़िंदगी भर नहीं कर पाएगी ये काम



यह भी पढ़ें - इस घर के बाथरूम में शावर के ऊपर बैठा था इतना बड़ा अजगर, नजर पड़ी तो हैरान रह गया ये शख्स

आपत्तिजनक शब्द से होना पड़ा शर्मिदा

इस महिला ने फोटो में काले रंग की टीशर्ट पहनी है. जिसमें दम सामने-सामने ‘F’ से शुरू होने वाला एक आपत्तिजनक शब्द लिखा है। जिसको लेकर इस फोटो में उनका टीशर्ट का वो हिस्सा भी कैद हो गया और आधार कार्ड में प्रिंट हो गया। जब अंजली का आधार प्रिंट होकर आया तब उनको काफी शर्मिंदा महसूस करना पड़ा। लेकिन उनका यह भी मानना है कि अब इसी आपत्तिजनक टीशर्ट के साथ उनको जीवनभर रहना पड़ेगा। लेकिन ऐसा नहीं हैं, आज के समय में जैसे जैसे टेक्नॉलॉजी अपडेट हो रही हैं, वैसे वैसे सभी चीजें अपडेट हो सकती हैं। और आधार में फोटो चेंज करने का भी ऑप्शन (Option) होता है।

यह भी पढ़ें - दुनिया का एक ऐसा गांव, जहां आज तक नहीं हुई बारिश

वायरल हो रही टी शर्ट (Viral T-shirt)

इस सोशल मीडिया की Facebook पोस्ट को 4 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं। जबकि 3 हजार के अधिक इसको यूजर ने शेयर्स (Shares) किया हैं। एक यूजर ने तो ये भी कहा हैं कि इस फोटो को आसानी से बदला जा सकता है। और एक ने कहा कि ये काफी पीड़ा का विषय हैं। इसके दुख और दर्दको समझा जा सकता हैं। और एक ने तो हद ही कर दी, उन्होंने मजाक में कहा- कि मैं शॉक हूं कि आधार में आपकी फोटो इतनी गोरी कैसे आ गई। एक ने बोला कि इस महिला ने लेजेंड जैसा काम किया है। उसका इस फोटो को लेकर काफी मजाक भी बन रहा है। और यह सोशल पर वायरल हो रही हैं।