
आजकल सेल्फी लेते हुए किसी को भी कही भी देखा जा सकता है। सेल्फी लेने का शौक खासतौर पर युवाओं में देखा जाता है। कुछ भी कर रहे हो, कही भी खड़े हो, बस शुरु हो जाते है सेल्फी लेना। लेकिन किसने कहा कि सेल्फी लेने का कॉपी राईट सिर्फ हम लोगो के पास ही है। सेल्फी का यह शौक कुत्तो में भी देखा जा सकता है। कैसे? तो वो आप इस वीडियो में देख लीजिए।
इस वीडियो में सेल्फी लेने के लिए एक पालतू कुत्ता अपने मालिक के पीछे पोज दे रहा है। उस कुत्ते के पोज देने का स्टाईल और उसकी शक्ल सेल्फी लेते वक्त एकदम बदल जाती है। इस सेल्फी लवर डॉग को देखकर आपके मुंह से भी एक बार 'वाह' निकल जाएगा।
Published on:
09 Nov 2015 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
