28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी से चलने वाली बाइक, 1 लीटर में चलती है 500 किमी

aके साओ पाओलो में रहने वाले रिकार्डो एजवेडोइस नाम के इस व्यक्ति ने एक ऐसी बाइक बनाई है, जो पानी से चलती है।

2 min read
Google source verification

image

sandeep srivastava

Nov 07, 2015

जब पेट्रोल का दाम बढ़ता है तो लोग ये सोचते हैं कि ऐसी कोई बाइक नहीं आती है क्या जो पानी से चले। लोगों की इस सोच को हकीकत में बदला है ब्राजील के एक शख्स ने। साओ पाओलो में रहने वाले रिकार्डो एजवेडोइस नाम के इस व्यक्ति ने एक ऐसी बाइक बनाई, जो पानी से चलती है।
p3
इतना ही नहीं बल्कि, इस बाइक का माइलेज भी चौंकाने वाला है। यह बाइक एक लीटर पानी में 500 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इस बाइक में एक बैटरी लगी है।
p5
रिकार्डो ने अपनी इस पानी से चलने वाली बाइक का नाम टी पावर एच2ओ रखा है। इस बाइक में पानी डालने पर बैटरी के जरिए यह हाइड्रोजन बनाती है। इसी हाइड्रोजन से बाइक चलती है।
water bike
बाइक के इंजन में इस हाइड्रोजन को ईधन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। रिकार्डो अब अपनी बाइक की टेस्टिंग के लिए तैयार हैं, इसके बाद अगर ये बाइक सफल हुई तो दुपहिया वाहन क्षेत्र में बड़ी सफलता मानी जाएगी। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से अगर आप परेशान है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
p1

ये भी पढ़ें

image