22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस छोटी सी बच्ची की आंख से अचानक निकलने लगी रूई, गांव में बना खौफ का माहौल

मध्यप्रदेश के अनूपपुर में बच्ची की आंख से सफेद रंग का लिक्विड निकलने लगा तो घरवालों ने इसे बीमारी न मानकर भूत-प्रेत का साया माना

2 min read
Google source verification
Mansi

हमारे आसपास कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं घटती है जिसकी कोई ठोस वजह नहीं होती है। जब हमें किसी चीज के बारे में कुछ पता नहीं लग पाता है तो हम उसे अलौकिक करार देते हैं या उसे भूत-प्रेत से जोड़कर देखने लगते हैं।मध्यप्रदेश के अनूपपुर में अभी एक बच्ची चर्चा का विषय बनी हुई है।

यहां के पचखुरा गांव में ग्यारह साल की बच्ची के साथ कुछ ऐसा हो रहा है जिससे कि लोग उससे खौफ खा रहे हैं। जी, हां पिछले पंद्रह दिनों से इस बच्ची की आंखों से रूई जैसा पदार्थ निकल रहा है जिसे देख यहां के लोग हैरान है। घरवालों की नजर जब पंद्रह वर्षीय मानसी की आंखों पर पड़ी तो वो इसे भूत-प्रेत से जोड़कर देखने लगे। मानसी के पिता झाड़ फूंक के लिए भागदौड़ करने लगे।

छठीं कक्षा में पढ़ रही मानसी के साथ हो रही इस घटना के बारे में जब गांव वालों को पता चला वो मानसी से खौफ खाने लगे।मानसी के पिता गेंदालाल केवट पेशे से एक किसान है। गेंदालाल के अनुसार ये कोई बीमारी नहीं है बल्कि इसके होने के पीछे अद्भूत शक्तियों का हाथ है।

हालांकि बाद में मानसी को गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे नेत्र चिकित्सक के पास ले जाने की सलाह दी। नेत्र रोग विशेषज्ञों ने जब मानसी को देखा तो उनका कहना था कि ये एलर्जी की वजह से हो सकता है। अकसर एलर्जी में आंखों से सफेद द्रव्य या फिर धागे जैसा पदार्थ निकलता है।

डॉक्टर्स का कहना है कि विटामिन ए के अभाव में आंखो से सफेद द्रव्य निकलता है जो कि रूई जैसा लगता है।उम्र बढ़ने के साथ-साथ हार्मोन में बदलाव होने से ये बीमारी ठीक हो जाती है और इसका इलाज भी संभव है। इस घटना में हैरान करने वाली बात ये थी कि मानसी के पिता इसे बीमारी न मानकर भूत-प्रेत का साया मान रहे हैं जिससे हालात अब ऐसे हैं कि लोग मानसी के पास जाने से डर रहे हैं और इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।