25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में इस वजह से रोते हैं कुत्ते, सच्चाई जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

अब सवाल यह आता है कि आखिर रात के वक्त ही अकसर कुत्ते क्यों रोते हैं? इसके पीछे की असली वजह क्या है?

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Nov 16, 2018

dogs howling

रात में इस वजह से रोते हैं कुत्ते, सच्चाई जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

नई दिल्ली। हर धर्म की तरह हिंदू धर्म में भी कई सारी बातें बताई गई हैं। इनमें से कुछ चीजों को शुभ कहा गया है वही कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें अशुभ माना गया है। इन्हीं अशुभ बातों में से एक है रात के समय कुत्ते का रोना। अकसर रात के वक्त हमें कुत्ते के रोने की आवाजें सुनाई देती हैं। कई बार हम उन्हें उस जगह से हटा देते हैं ताकि रोने की आवाजें हम तक न पहुंच सकें क्योंकि ऐसा अशुभ और बुरे संकेतों की ओर इशारा करती है। अब सवाल यह आता है कि आखिर रात के वक्त ही अकसर कुत्ते क्यों रोते हैं? इसके पीछे की असली वजह क्या है?

अगर हम ज्योतिषशास्त्र की बात करें तो, इसमें ऐसा कहा गया है कि कुत्ते ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें अपने आसपास आत्माएं दिखाई देती हैं और यही वजह है कि वे रोते हैं और चिल्लाते हैं। अब अगर विज्ञान की बात करें तो इसके पीछे और भी कई कारण हैं।

सबसे पहले कारण के अनुसार, कुत्ते हाउल तभी करते हैं जब उन्हें अपने बाकी के साथियों को संदेश पहुंचाना होता है। इस खास आवाज के जरिए वे कई बार अपने बाकी के साथियों को अपना लोकेशन बताते हैं ताकि वे उन तक आसानी से पहुंच सकें।

कुछ वैज्ञानिकों का ऐसा भी मानना है कि जब उन्हें दर्द होता है तब भी वे रोते हैं या हाउल करते हैं। यह अपनी व्यथा को जाहिर करने का एक खास तरीका है। कुत्ता एक ऐसा प्राणी है जिन्हें इंसानों के साथ घुलमिल कर रहना पसंद होता है। अकेलापन उन्हें नहीं भाता। घर में या बाहर सड़क पर जब भी वे अकेले रहते हैं तो उन्हें अकेलापन महसूस होता है। इस वजह से वे हाउल करते हैं।

तो अगली बार से जब भी आप रात के वक्त किसी भी कुत्ते को रोते हुए देखे या सुनें तो अपनी क्षमता के अनुसार उसकी मदद करें क्योंकि इंसानों की ही तरह उन्हें भी दर्द या अकेलापन या इस तरह की कई सारी चीजें जैसे कि भूख लगना इत्यादि महसूस हो सकता है।

ये भी पढ़ें:हजारों साल बाद के जमाने के बारे में धड़ल्ले से बात कर रही है यह महिला, किया ऐसा खुलासा सुन वैज्ञानिकों के उड़ गए होश