
,,
नई दिल्ली: आपको अपने जीवन में कभी एक-दो रुपये सड़क पर पड़े हुए मिले होंगे और वो ये इसलिए की क्योंकि आप भाग्यशाली रहे होंगे। ये भी किसी जैकपॉट लगने से कम नहीं लगता। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना या देखा है कि किसी महिला को हीरा मिला और वो भी वाइट डाइमंड नहीं, ब्लकि येलो डाइमंड। शायद नहीं सुना होगा। लेकिन एक महिला को ये सच में मिला है और वो भी 3.72 कैरेट का येलो डाइमंड।
अमेरिका के टेक्सास में अरकंसास में स्टेट क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क है। पार्क की वेबसाइट के मुताबिक, क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क वह स्थान है जहां लोग असली हीरे खोज सकते हैं और अगर वो आपको मिल जाते हैं, तो आप वो हीरा ले जा सकते हैं। इसी कड़ी में यहां 27 साल की मिरांडा हॉलिंग्सहेड भाग्यशाली रही, जिन्होंने अपने परिवार के साथ अपने नॉर्मल दिन में लगभग 4 कैरेट वजन का एक पीला हीरा पाया।
ये महिला पहली बार पार्क में आई थी। महिला ने कहा कि वो छाया में बैठी थी और हीरे को खोजने के बारे में एक यूट्यूब वीडियो देख रही थी। इसी वीडियो की मदद से उसने हीरा ढूंढ निकाला। पार्क के कर्मचारियों ने इसे 3.72 कैरेट के रूप में पीले हीरे के रुप में पंजीकृत किया है। जब महिला को हीरा मिला तब उस पल को बताते हुए उसने कहा कि मैंने एक पल के लिए अपने बच्चे को देखा और जब मैंने नीचे देखा तो मैंने इसे अन्य चट्टानों के साथ मिलाया। मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए अपना हाथ हिलाया कि यह क्या था और इसे जैसे ही मैंने उठाया तो मैंने देखा ये हीरा है।
Published on:
23 Aug 2019 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
