28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्राइस्‍टचर्च में केला खाते हुए कार चलाने पर लगा दिया जुर्माना

क्राइस्‍टचर्च के डोरसेट में  45 साल की महिला हैरिस पर कार में बैठकर केला खाने ही पर जुर्माना लगा दिया गया। जुर्माना लगभग 6500 रुपए के बराबर है ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

sandeep srivastava

Jun 30, 2015

क्राइस्‍टचर्च के डोरसेट में 45 साल की महिला हैरिस पर कार में बैठकर केला खाने ही पर जुर्माना लगा दिया गया। जुर्माना लगभग 6500 रुपए के बराबर है ।

हम अपने देश में आमतौर पर ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से लोगों के चालान कटते हुए देखते हैं, लेकिन केले खाने पर लगा जुर्माना किसी को भी चौंका सकता है।

दरअसल, एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार डोरसेट में ग्रिडलॉक्‍ड रोड पर हैरिस ट्रैफिक जाम झेल रही थी। काफी देर रुके रहने पर जैसे ही उसने खाने के लिए केला छीलना शुरू किया, वैसे ही ट्रैफिक पुलिस वहां पहुंच गई और उस पर जुर्माना लगा दिया। पुलिस का कहना है कि कार में बैठे हुए उनके दोनों हाथ स्‍टीयरिंग पर नहीं थे, जो काफी खतरनाक हो सकता है।

वहीं, हैरिस का कहना है कि जब वो केला खा रही थी, तब उसकी कार रूकी हुई थी। उसके मुताबिक उसने केला घर पर ही छील कर कार में रख लिया था, लेकिन उस पर कुछ चिपका रह गया था, जिसे वो कार में निकाल कर खा रही थी।

अब मामला ज्‍युडिशियल प्रोसेस में है और फैसला मजि‍स्‍ट्रेट को करना है।

ये भी पढ़ें

image