23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पालतू कुत्ते के कारण महिला को गंवाने पड़े हाथ-पांव, चौंकाने वाली है वजह

कुत्तों को ट्रेनिंग देती थी महिला शौक से पाला था जर्मन शैफर्ड ( german shepherd ) कुत्ते को किस करने से हुई थी बीमारी

2 min read
Google source verification
women

आप पैट लवर हैं, तो सावधान हो जाएं। अमरीका से एक चौंकाने वाली खबर आई है। अमरीका के ओहियो में रहने वाली एक महिला को अपने पालतु कुत्ते के कारण अपने हाथ-पांव गंवाने पड़े हैं। कई ऑपरेशनों के बाद उनकी जान बचाई जा सकी है। महिला ने बड़े शौक से जर्मन शेफर्ड ( german shepherd ) कुत्ता पाला था, लेकिन उसी की वजह से महिला को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।

बता दें, मैरी नाम की ये महिला कुत्तों को ट्रेनिंग देती हैं। वे अपने पति के साथ ट्रॉपिकल जंगलों में छुट्टियां मनाने गई हुई थी। इसी दौरान वे अचानक बेहोश होकर गिर गईं। पति मैथ्यू ने आपातकालीन मदद से उसे ओहियो के कैंटन स्थित ऑल्टमैन अस्पताल में दाखिल कराया। नौ दिन तक उसे आईसीयू ( ICU ) में रखा गया। जब उसे होश आया, तो वे दोनों हाथ और पांव गंवा चुकी थी। उसे बचाने के लिए कुल आठ ऑपरेशन किए गए।

डॉक्टरों ने बताया- दुर्लभ बीमारी

डॉक्टरों के अनुसार- महिला को एक दुर्लभ बीमारी हो गई थी। इसमें उसकी त्वचा का रंग तेजी से बदल रहा था। वे कभी बैंगनी तो कभी लाल हो जाता था। शरीर में जगह-जगह खून के थक्के जमने लगे थे। डॉक्टरों के लिए इस बीमारी को समझना मुश्किल था।

कुत्ते को किस करने से हुई बीमारी

डॉक्टरों के अनुसार- महिला को यह बीमारी उसके कुत्ते से लगी थी। कुत्ता कैपनोसाइटोफैगा कैनीमोरस नामक जीवाणु ( capnocytophaga canimorsus bacteria ) से संक्रमित था। महिला ने उसे किस किया था, जिससे वे भी इस बीमारी से ग्रसित हो गई। ये घटना मई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- महिला के इलाज पर लगभग 14 लाख रुपए खर्च हो गए, जब जाकर उसकी जान बच पाई।