12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भीषण कार हादसे में उखड़ गया था कान, फिर कुछ समय बाद हाथ में उग आया वही कान

Shamika Burrage जो सेना की एक जवान हैं, अपने परिवार से मिलकर वापस जा रही थी।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

May 11, 2018

ear

नई दिल्ली। साल 2016 में एक भीषण कार हादसे में एक महिला जवान ने अपना एक कान खो दिया था। लेकिन अब महिला जवान को डॉक्टर नया कान दे दिया है। सुनने में बड़ा ही अजीब लग रहा है न, हमें भी लगा था। लेकिन सच यही है, जो थोड़ा बहुत नहीं बल्कि बहुत ज़्यादा अटपटा है। बता दें कि डॉक्टरों ने जवान की पसलियों से नरम हड्डी लेकर, ये नया कान विकसित किया है जो उसके हाथ की त्वचा के नीचे उग रहा है।

Shamika Burrage जो सेना की एक जवान हैं, अपने परिवार से मिलकर वापस जा रही थी। तभी उनकी कार का टायर फट गया, जिससे एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में Shamika का बायां कान उखड़ गया था। अमेरिकी सेना का मेडिकल विभाग अपनी अत्याधुनिक ऑपरेशन के ज़रिए इसे ठीक कर सकते थे। जिसके बाद सेना के डॉक्टरों ने Shamika की पसलियों से नरम हड्डी से कान बना दिया, और उसे विकसित होने के लिए हाथ की त्वचा के नीचे लगा दिया।

अमेरिकी सेना की वेबसाइट पर लिखे गए एक बयान में लेफ्टिनेंट कर्नल Owen Johnson III (इंचार्ज, प्लास्टिक और पुनर्निर्माण सर्जरी) ने कहा कि ये सब समय का खेल था। Shamika ने समय का महत्व रखा, जिसकी वजह से सब संभव हो पाया। कर्नल ने कहा कि नया कान दिखने में काफी सामान्य लग रहा है। पांच साल तक ये पूरी तरह से सामान्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई Shamika को 5 साल बाद देखेगा, वह उसके कान को देखकर नहीं बता पाएगा कि ये उनका दूसरा कान है।

खास बात ये है कि Shamika के नया कान बिल्कुल सामान्य कान की तरह है। कहने का मतलब ये है कि उनके कान पहले की तरह ही सहनशील होंगे। क्योंकि उनके नए कान में साधारण कान की तरह धमनी, नस और तंत्रिका भी हैं। नया कान पाकर Shamika काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में काफी समय लगा लेकिन अब सब कुछ सामान्य होता जा रहा है।