15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Biggest Lips In The World: विश्व रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में इस महिला ने कर दिया अपने होंठों के साथ यह काम

Biggest Lips In The World: एक गुड़िया की तरह दिखने की सनक में अपने होठों के साथ ऐसा कर डाला इस महिला ने, जिसे आप सोच भी नहीं सकते।

2 min read
Google source verification
biggest_lips_moment.jpg

नई दिल्ली। Biggest Lips In The World: वर्तमान में बहुत से लोगों को लोकप्रियता हासिल करने का ऐसा भूत चढ़ा है कि वह उसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। भीड़ से अलग दिखने और कुछ हटके करने के दीवानेपन में वह बड़े ही अजीबो गरीब कार्य कर देते हैं।

ऐसा ही कुछ किया है, एंड्रिया इवानोवा नामक एक महिला में। यह महिला बुल्गेरिया में रहती है। इस महिला का कुछ हटके करने का जज्बा ऐसा था कि उसने दुनिया में सबसे बड़े होंठ पाने की चाह में 20 बार अपने होंठों की सर्जरी करवा ली। 22 साल की एंड्रिया इवानोवा ने हाल ही में 28 अप्रैल को अपने होठों की बीसवीं सर्जरी करवाई। जिसके तहत उनके होठों में 17 इंजेक्शन द्वारा हायल्यूरोनिक एसिड डाला गया। इस सर्जरी के बाद उनके होंठों का आकार अब पहले से 4 गुना बढ़ गया है।

उन्होंने अपनी सर्जरी का परिणाम दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी फोटो भी साझा की है। इस महिला का कहना था कि, हालांकि वह अपने होंठों के आकार से खुश है और साथ ही कुछ चिकित्सकों को भी लगता है कि अब यह पर्याप्त है, परंतु इवानोवा की इच्छा है कि वह अपने होंठों का आकार इससे भी बड़ा कर पाए, जिस प्रक्रिया से गुजरने के लिए उन्हें इस सर्जरी के बाद अभी 2 महीने रुकना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:

आपको बता दें कि, लगातार बार्बी डॉल के साथ अपनी तस्वीर साझा करने वाली एंड्रिया इवानोवा सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित हैं। और इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी उनकी 33000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर उन्हें कई बार बहुत से लोगों द्वारा ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि, सोफिया यूनिवर्सिटी से जर्मन फिलोलॉजी की पढ़ाई कर रही एंड्रिया इवानोवा के इस कारनामे के बाद वह काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। और एंड्रिया को शायद याद भी नहीं है कि, वह अपनी इन सर्जरी के ऊपर कितना पैसा लगा चुकी हैं।