
कहा जाता है कि भूख लगे तो पकवान नहीं देखे जाते और जब नींद सताए तो बिस्तर नहीं देखा जाता। शायद यह कहावत अधूरी ही थी क्योंकि इसमें एक बात यह भी जुडऩी चाहिए कि जब नृत्य का मन करे तो जगह नहीं देखी जाती, चाहे वह मेट्रो हो या मंदिर।
खुशियों की अभिव्यक्ति है नृत्य, चाहे वह अपने इष्ट को रिझाने के लिए हो या मेट्रो में खुशियां मनाने के लिए। वीडियो में देखिए, ये महिलाएं चलती मेट्रो में कैसा गजब पोल डांस कर रही हैं। कहीं हॉलीवुड वाले देख लिए तो पूछताछ में जुट जाएंगे!
Published on:
16 Nov 2016 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
