12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है दुनिया का सबसे बड़ा मेंढक, शोध में हुआ इस अजूबी प्रजाति को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

गोलियथ प्रजाति का मेंढक है दुनिया का सबसे बड़ा मेंढक बर्लिन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम ने शोध में किया चौंकाने वाला खुलासा

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Aug 16, 2019

Conraua goliath

गोलियथ प्रजाति का मेंढक एक अजूबा है। ये पहली बार नहीं है कि गोलियथ को देखा गया है, ये अनोखी प्रजाति फिर से सुर्खियों में इसलिए है क्योंकि इसपर शोध किया गया है।

tadpole

बर्लिन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम द्वारा किए गए शोध में इन मेंढकों के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। शोध में पता चला है कि ये खास प्रजाति रहने के लिए खुद ही छोटा सा तालाब बनाते हैं।

शोध में ये बात सामने आई है कि तालाब का निर्माण करते समय ये मेंढक दो-दो किलो का वजनी पत्थर भी हटा लेने में सक्षम है।

amphibian

इन मेंढकों का वजन 3.3 किलो तक और लंबाई 34 सेंटीमीटर यानी 13 इंच तक होती है। अपने बच्चों को बचाने के लिए ये तालाब में झाग बना देते हैं ताकि कोई जानवर बच्चों को नुकसान न पहुंचा सकें।