25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है दुनिया की सबसे महंगी बंदूक, कीमत इतनी कि घर आ जाए नई फरारी कार

Most expensive Gun : जर्मनी के तानाशाह हिटलर के पास एक गोल्ड थी जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस गन की डिमांड काफी ज्यादा थी। इस कीमत में आप एक फरारी कार खरीद सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
world_most_expensive_gun_price_is_so_much_that_a_new_ferrari_car.jpg

आजकल आत्म सुरक्षा के लिए अपने पास बंदूक रखना कोई बड़ी बात नहीं है। वहीं इसका शौक रखने वालों की संख्या हजारों में है। लेकिन इनमें बहुत कम लोग ही हैं जो एक बंदूक को खरीदने में करोड़ों रुपए खर्च कर देते हैं। हालांकि इसके बाद भी दुनिया में ऐसी कई बंदूके हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी बंदूक के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि उतने में आप एक नई फरारी कार को घर ला सकते हैं।

तानाशाह हिटलर के पास थी गोल्ड गन

दरअसल, रूजवेल्ट अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थे और उनको शिकार बहुत शौक था। उनके पास शिकार के लिए ही एक डबल बैरल शॉटगन थी, जिसे निलामी में करोड़ों में बेचा गया था। इसके अलावा जर्मनी के तानाशाह हिटलर के पास एक गोल्ड गन थी, जो दिखने में भले ही छोटी थी लेकिन बाजार में इसकी डिमांड इतनी ज्यादा थी कि आप सोचकर भी हैरान हो जाएंगे।

यह भी पढ़े - 6 इंजन और 295 डिब्बे वाली ये है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, रूट जानकर रह जाएंगे हैरान

आकर्षित करती है कोल्ट वॉकर रिवाल्वर

कोल्ट वॉकर रिवाल्वर एक ब्लैक पाउडर रिवॉल्वर है जो 220 ग्रेन बुलेट या .44 कैलिबर राउंडबॉल को शूट कर सकती है। इस गन को भी निलामी के दौरान करोड़ों में बेचा गया था। सबसे बड़ी बात कि ये गन इस तरह से बनाई गई थी कि इसे देख कर कोई भी आकर्षित हो सकता है। आज भी अगर इस गन को बेचा जाए तो इसके कई खरीददार तैयार बैठे हैं।

यह भी पढ़े - UP के इस थाने में सिपाही की जगह मुर्गे दे रहे पहरा, मारकर खाने पर सख्त पाबंदी