
दुनिया में कई सारी चीजें ऐसी हैं जिसे आम आदमी खरीदने से पहले सौ बार सोचता है। बेशक ये गहने, लग्जरी गाड़ियों से लेकर खाने-पीने की चीजें भी हो सकती हैं। लेकिन अगर बात पानी की आए तो यह ऐसी चीज है जिसके बिना जिंदा रहना नामुमकिन है। एक समय था जब पानी फ्री में मिल जाता था लेकिन अब इसे भी बाजार से खरीद के पीना पड़ता है। हालांकि इसकी कीमत ज्यादा नहीं है लेकिन क्या आपको दुनिया के सबसे महंगे पानी के बारे में पता है? आज हम आपको सबसे महंगे पानी के बारे में बताएंगे जिसे खरीदने में अमीरों को भी सौ बार सोचना पड़ता है।
दुनिया के सबसे महंगे पानी की बात करें तो इसे खरीद पाना काफी मुश्किल है। इसे काफी ध्यान में रखते हुए बनाया गया है पानी के इस ब्रांड का नाम एक्वा दी क्रिस्टेलो ट्रिबूटो अ मोडिगलियानी है। जिसे काफी शानदार बोतल में मार्केट में उतारा गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पानी की कीमत 45 लाख रुपए प्रति लीटर है। हालांकि इतने महंगे पानी को खरीदने के लिए भी लोगों की कोई कमी नहीं है।
वैसे आपको बता दें कि इतना महंगा होने के पीछे वजह पानी नहीं बल्कि इसकी बोतल है जिसमें पानी को रखा जाता है। यह बोतल 24 कैरेट गोल्ड से बनी होती है। इस कारण यह दुनिया का सबसे महंगा पानी है। इस बोतल से भरा पानी कोई साधारण नहीं होता। यह आम पानी की तुलना में कई गुना ज्यादा एनर्जी वाला होता है। यह बेहद साफ होता है जिसमें सभी तरह के मिनिरल्स मौजूद होते हैं।
यह भी पढ़े - लोहे जैसी सख्त है इन जानवरों की स्किन! खतरनाक हमलों का भी नहीं होता असर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्वा दी क्रिस्टेलो ट्रिबूटो अ मोडिगलियानी की बोतल में दुनिया के तीन अलग-अलग जगह का पानी मिला है। इसकी बोतल में फ़्रांस, फ़िजी, आईसलैंड के ग्लेशियर का बेहद साफ पानी बंद है।
Published on:
08 Aug 2023 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
