21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह है दुनिया का सबसे बड़ा समोसा

आपको बता दें कि इस समोसे को बनाने में १५ घंटे का समय लगा और एक बड़े टैंक में इसे तल कर तैयार किया गया है

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Aug 25, 2017

biggest samosa

biggest samosa

नई दिल्ली। बारिश का मौसम हो या सर्दी की सुबह, गर्मा गरम समोसा हर किसी के मुहं में पानी ला ही देता है। आपने समोसे के कई साइज देखे होंगे, छोटा बड़ा, लेकिन क्या आपने दुनिया का सबसे बड़ा समोसा देखा है। लंदन में हाल ही दुनिया का सबसे बड़ा समोसा बनाया गया है। इस समोसे का वजन 153 किलो है। पूर्वी लंदन की एक मस्जिद में ये समोसा बनाया गया है। इसे मुस्लिम समाज की सामुदायिक सेवा से जुड़े एक संगठन ने तेयार किया है।

आपको बता दें कि इस समोसे को बनाने में 15 घंटे का समय लगा और एक बड़े टैंक में इसे तल कर तैयार किया गया है। हालांकि यह समोसा बाद में गरीब व बेघर बच्चों में बांट दिया गया। यह समोसा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए तैयार किया गया था। इस दौरान मस्जिद में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के कर्मचारी भी मौजूद थे।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारियों के अनुसार इस समोसे को बनाने में सारे नियमों का पालन किया गया है। बाकायदा टीम ने समोसे के स्वाद को खुद चखने के बाद ही इसे दुनिया का सबसे बड़ा समोसा होने का खिताब दिया। इससे पहले इंग्लैंड में ही साल 2012 में ब्रैडफोर्ड कॉलेज में 110.8 किलो का समोसा तैयार किया गया था। तो इस बार जब आप समोसा खाने जाएं तो उसके साइज को देखकर एक बार इस बेहद बड़े समोसे के बारे में जरूर सोचिएगा, आपको अंदाजा हो जाएगा कि यह वाकय ही काफी बड़ा समोसा है।

यहां मिले 10000 रुपए में केवल 4 समोसे

अब आप सोच रहे होंगे कि इतने महंगे समोसे आखिर कैसे हो सकते हैं। दरअसल यह भारत में एक शर्मसार करने वाली घटना थी। सोनपुर के मेले में एक डच दंपति घूमने आए। उन्हें भूख लगी, तो वे समोसे वाले के पास पहुंचे। वहां उन्होंने खोमचे वाले से चार समोसे खरीदे। खाने के बाद जब उन्होंने कीमत पूछी तो उन्हें 10000 रुपए का बिल थमा दिया गया, जिसका भुगतान उन्हें करना पड़ा। हालांकि डच दंपति ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी और मामला दर्ज करवाया, लेकिन वह समोसे वाला कहीं छुप गया।