
Vegetable Garden
नई दिल्ली। दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय ( University of California ) की प्रोफेसर और डिजाइनर अरुसिआक गेब्रियलन ने बिलकुल कपड़ों की तरह पहने जाने वाला गार्डन ( garden ) तैयार किया है। यह दुनिया में अपनी तरह का बिलकुल अनोखा और इकलौता गार्डन है। इस बनाने वाली डिजाइनर अरुसिआक गेब्रियलन कहतीं है कि अपना खाना खुद उगाइए।
गेब्रियलन इस खास किस्म के गार्डन में अब तक 22 से तरह की सब्जियों ( vegetable ) को उगा चुकी हैं। इन्हीं उगाई गई सब्जियों को शरीर के ऊपर कपड़ों के रूप में पहना जा रहा हैं। इस गार्डन में गोभी, गाजर, स्ट्रॉबेरी और मूंगफली आदि प्रमुख खाने की चीजें शामिल हैं। यह सब पौधे एक साथ उगने पर यह कपड़े को रंगीन बना देते हैं।
इन पौधों को यूरिन से सींचा गया हैं। गेब्रियलन का यह प्रोजेक्ट फ्रांस के बॉटनिस्ट पैट्रिक ब्लैंक के वर्टिकल गार्डन्स से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है। ब्लैंक ने जगह की कमी के चलते वर्टिकल गार्डन बनाया था। वहीं गेब्रियलन ने कपड़े की ऐसी परत बनाई जिस पर पौधों के बीज चिपक सकें।
इन नमी युक्त कपड़े की परत पर बीज अंकुरित होकर पौधे का रूप ले लेते हैं। रिसाइकिल यूरिन से मिलने वाली नमी इन पौधों को बढ़ाने में मददगार साबित होती है। गेब्रिलियन ने बताया कि इन सब्जियों वाले पौधों के कपड़े पहनना तब मुश्किल हो जाता है, जब इन पर फल उग आते है।
फल लगने की वजह से पौधों और कपड़े का वजन बढ़ जाता है। उनके इस खास किस्म के गार्डन से खाद्यान की बढ़ती मांग की पूर्ति नहीं हो सकती है, लेकिन इस बारे में लोगों को सोचने या उनका ध्यान खींचने के लिए यह किया जा सकता है।
वक़्त के साथ जमीन में पानी की कमी हो जाएगी। ऐसे में कुछ भी उगाना आसान नहीं रह जाएगा। इस स्थिति में ऐसे प्रयोग का महत्तव बढ़ जाएगा। इसमें ह्यूमन वेस्ट का इस्तेमाल हो जाता है। इससे यूरिन की गंध आती है, जिसे रिसर्च कर दूर किया जा सकता है।
Updated on:
01 Jan 2020 10:05 am
Published on:
01 Jan 2020 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
