27 साल की क्लेयर शेफर्ड नाम की युवती को उसकी कंपनी ने सिर्फ इसलिए टर्मिनेट कर दिया, क्योंकि वो अपने शरीर पर टैटू बनवाकर ऑफिस आई थी। ऐसा चौकांने वाला मामला स्वांजी शहर का है।
बताया जाता है कि क्लेयर शेफर्ड ने कुछ दिनों पहले एक कंपनी में बतौर रिटेल मर्चेंडाइजर की पोस्ट के लिए अप्लाई किया था। सारी औपचारिकताओं के बाद जैसे ही उसकी ज्वॉइनिंग हुई, उसके आधे घंटे बाद नौकरी छोड़ने के लिए कह दिया गया। दरअसल, टेलीफोनिक इंटरव्यू के बाद जैसे ही वो ज्वाइनिंग के लिए ऑफिस पहुंची थी, उसके बॉस की नज़र उसके हाथ पर गुदवाए हुए टैटू पर पड़ गई थी।

क्लेयर शेफर्ड के बॉस को युवती का टैटू गुदवाना पसंद नहीं आया था। उसके बॉस ने फौरन हाथ में बने टैटू को ढकने के लिए कहा, लेकिन जब क्लेयर शेफर्ड ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो उसके बॉस ने उसे टर्मिनेट कर दिया।
महज एक टैटू की वजह से अपनी नौकरी खोने की बात को क्लेयर ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शेयर कर दी। साथ ही क्लेयर ने फेसबकु पर अपनी पूरी आपबीती बताई।
फेसबुक पर क्लेयर की बातें पोस्ट होते ही उसके बॉस के गलत रवैए की जमकर आलोचना हुई।

कुछ ही दिनों में यह पोस्ट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो गई। इसके बाद उसके पूर्व बॉस ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए क्लेयर को फिर से जॉब का ऑफर दिया, लेकिन क्लेयर ने दोबारा नौकरी ज्वॉइन करने से साफ मना कर दिया।