scriptVegan diet can reduce hot flashes in postmenopausal women by 95 | मेनोपॉज के बाद होने वाली गर्मी और बैचेनी को दूर करता है वीगन फूड | Patrika News

मेनोपॉज के बाद होने वाली गर्मी और बैचेनी को दूर करता है वीगन फूड

locationजयपुरPublished: Nov 15, 2023 02:41:13 pm

Submitted by:

Jaya Sharma

एक अध्ययन से पता चला है कि जो महिलाएं मेनोपॉज के बाद हॉट फ्लैशेस या शारीरिक गर्मी का अनुभव करती हैं, उन्हें फलों, सब्जियों, अनाज और बीन्स से भरपूर वीगन फूड का सेवन करना चाहिए। इससे हॉट फ्लैशेज से आराम मिलेगा।

जो महिलाएं मेनोपॉज के बाद हॉट फ्लैशेस या शारीरिक गर्मी का अनुभव करती हैं, उन्हें फलों, सब्जियों, अनाज और बीन्स से भरपूर वीगन फूड का सेवन करना चाहिए
मेनोपॉज के बाद होने वाली गर्मी और बैचेनी को दूर करता है वीगन फूड
यूएस के फिजिशियन कमेटी फॉर रिस्पॉन्सिबल मेडिसिन की ओर से किए गए अध्ययन से पता चला है कि शाकाहारी आहार से गंभीर हॉट फ्लैश खत्म हो जाते हैं, जिससे मध्यम से गंभीर हॉट फ्लैशेस में 96 प्रतिशत की कमी आती है और दिन और रात के समय हॉट फ्लैश में 96 प्रतिशत की कमी आती है
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.