
eyebrows care
आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में आपकी आईब्रो का विशेष स्थान होता है। जब भी आप कहीं जाती हैं तो आपका आईब्रो मेकअप आपके ओवरऑल लुक में चार चांद लगाने में मददगार हो सकता है। अगर आप भी अपनी आईब्रोज को आकर्षक बनाना चाहती हैं तो आपको इन कुछ गलतियों से बचना होगा -
गलत कलर ब्रो पेंसिंल चुनना
जब भी आप कोई ब्रो प्रोडक्ट खरीदें तो ध्यान रखें कि वह शेड हो या फिर आपके असली हेयर कलर से हल्का हो। इससे आपके आईब्रोज ज्यादा नेचुरल लगेंगे।
नहाने से पहले आईब्रो बनाना
अगर आप नहाने से पहले आईब्रो बनाती हैं तो अतिरिक्त बाल निकालते वक्त आपको ज्यादा दर्द हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि नहाने के बाद ही यह करें।
स्किन केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग
भूलकर भी अपनी आईब्रो वाली जगह पर लोशन, जेल, संस्क्रीन, फाउंडेशन या मॉश्चराइजर आदि न लगाएं। इससे आईब्रो की ग्रोथ रुक सकती है या वहां के बाल गिर सकते हैं।
आईब्रोज को एक जैसा बनाना
आईब्रोज बनाते वक्त सिमिट्री पर ध्यान न दें। कोशिश करें कि शेप देते वक्त आपकी आईब्रोज उन्हीं पॉइंट्स पर शुरू हों और खत्म हों, जहां वह होती हैं। आईब्रोज एकदम एक जैसी नहीं होतीं।
छोटे बालों को भूल जाना
हालांकि, ये छोटे बाल ज्यादा बड़ी बात नहीं लगते लेकिन इनके होने की वजह से आपके ओवलऑल लुक पर असर पड़ सकता है। इन्हें हटाने से आईब्रो लाइन्स ज्यादा साफ और अच्छी लगेंगी।
पीरियड्स के समय थ्रेडिंग करना
पीरियड्स के दौरान अधिकतर महिलाएं काफी सेंसिटिव होती हैं, इसलिए कोशिश करें कि इस दौरान थ्रेडिंग, वेक्सिंग, प्लकिंग आदि से बचें ताकि आपको ज्यादा दर्द न हो।
मेग्नीफाइंग मिरर का इस्तेमाल
माना कि मेकअप के लिए मेग्नीफाइंग मिरर उपयोगी है लेकिन आईब्रो बनाते समय इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस दौरान आपको शीशा एक हाथ की दूरी पर रखना चाहिए।
बार-बार आईब्रो बनाना
रोज आईब्रो के अतिरिक्त बाल निकालने के कारण आपको गंभीर ओवरप्लकिंग से जूझना पड़ सकता है। इसके बजाय एक या दो हफ्ते में अपनी आईब्रोज को शेप दें।
आईब्रो को ज्यादा बोल्ड बनाना
आप एक हार्ड लाइन की बजाय अपनी आईब्रोज पर पेंसिल के छोटे और हल्के स्ट्रोक्स का इस्तेमाल करें। इस तरह से आपकी आईब्रो ज्यादा नेचुरल लगेंगी।
किनारों को ज्यादा ट्रिम करना
कुछ लोगों को वाकई आईब्रो ट्रिमिंग की जरूरत होती है। हालांकि, ऐसे लोग कई बार किनारों पर ज्यादा ट्रिमिंग कर देते हैं। इससे बचने के लिए आईब्रो के बालों को ऊपर की ओर ब्रश करें।
बीच से ज्यादा बाल हटाना
आपकी दोनों आईब्रोज के बीच में गैप कम है और आप उसे बढ़ाने के लिए दोनों के बीच में से ज्यादा बाल हटा लेती हैं तो इसकी वजह से आपके फेशियल फीचर्स ज्यादा चौड़े लगेंगे।
एक बार में ज्यादा बाल हटाना
जब आप एक ही समय में एक से ज्यादा बालों को हटाने की कोशिश करती हैं तो उनको सही तरह से निकालना मुश्किल हो सकता है। आईब्रोज बनाते वक्त एक बार में एक बाल ही निकालें।

Published on:
06 Jan 2018 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
