3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंटर्स एसेसरीज भी हैं जरूरी

वूलन हैट, कैप, बीनी, लैग वॉर्मर, स्टोल और ग्लॉव्स बढ़ा सकते हैं आपका स्टाइल।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jan 05, 2018

fashion trends

यदि आपने अपनी वूलन वार्डरोब रिच कर ली है और एसेसरीज पर ध्यान नहीं दिया है तो आपकी वार्डरोब अधूरी है। ब्राइट कलर और आकर्षक डिजाइन में आने वाली एसेसरीज से आपका कोई भी परिधान कई गुना निखर सकता है। लेग वॉर्मर और बीनी कैप इन एसेसरीज में हाल ही शुमार हुए हैं।

fashion trends

वाइट सॉलिड स्टोल आप वाइट स्टोल को किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर सकती हैं। साथ ही स्टोल को आप कई पैटर्न में पहन सकती हैं। इन दिनों ऊन से बने हाथ की बुनाई का लुक देने वाले स्टोल पसंद किए जा रहे हैं। हालांकि ये मोटे होते हैं लेकिन फिर भी आपके लुक को काफी अच्छा दिखा सकते हैं। इन्हें आप कोट, जैकेट, स्वेटशर्ट या कार्डिगन के साथ भी पहन सकती हैं। अगर आप इस तरह की डे्रस पहन रही हैं तो उसके साथ एसेसरीज का खास ध्यान रखना होता है। इस डे्रस को हैंडबैग और फुटवियर से मैच कराएं। इस लुक के लिए जैकेट ज्यादा अच्छा मैच करेगा

fashion trends

स्कल बीनीज सिर से चिपक कर रहने वाली ये टोपियां आपको ठंडी हवा से तो बचाएंगी ही, साथ ही आपके स्टाइल कोशेंट में भी चार चांद लगाएंगी। इन दिनों निटेड बीनीज कई कलर्स और डिजाइंस में पसंद की जा रही हैं। इस बात का ध्यान रखें कि इन्हें ब्राइट कलर में लें और ड्रेस के कलर के साथ इन्हें मैच नहीं करवाएं। इन दिनों लेग वॉर्मर्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। इन्हें डेनिम या लैगिंग्स के साथ भी पहन सकती हैं। ये कई डिजाइन और पैटर्न में मार्केट में उपलब्ध हैं। सबसे ज्यादा बोहो प्रिंट को पसंद किया जा रहा है।