
Shalini Passi Polar Bear Clutch|फोटो सोर्स - Patrika.com
Filmfare OTT Awards,Shalini Passi Look:शालिनी पासी ने Filmfare OTT Awards 2025 में अपनी स्टाइलिश एंट्री के दौरान ₹4,99,000 का पोलर बेयर क्लच कैरी किया, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस लग्जरी क्लच की डिजाइन और खासियतें इसे फैशन प्रेमियों के लिए खास बनाती हैं। आइए जानते हैं कि इस महंगे क्लच में क्या है ऐसा जो इसे इतना खास बनाता है।
इस खास मौके पर शालिनी ने कस्टम Jenny Packham गाउन पहना, जिसे उन्होंने एक बेहद यूनिक और लग्जरी क्लच के साथ स्टाइल किया। उनका यह क्लच किसी आम डिजाइन का नहीं था, बल्कि एक पोलर बेयर शेप में बना स्टेटमेंट पीस था।
शालिनी पासी का यह क्लच Judith Leiber Couture का खास Polar Bear मिनॉडियर है, जिसकी कीमत करीब $5,495 (लगभग ₹4,99,754) बताई जा रही है। इस लग्जरी क्लच को हाथ से सिल्वर-टोन मेटल में स्कल्प्ट किया गया है, जिसमें पोलर बेयर को टॉप हैट और बो टाई पहने हुए दिखाया गया है। website of Editorialist के मुताबिक, क्लच पर 130 रंगों के पैलेट से चुने गए चमकदार क्रिस्टल जड़े हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं। डिजाइन के साथ-साथ इसमें उपयोगिता का भी ध्यान रखा गया है, क्योंकि इसके अंदर चाबियां और कार्ड रखने की जगह मौजूद है। यह क्लच न सिर्फ एक फैशन एक्सेसरी है, बल्कि एक यूनिक और स्टेटमेंट-मेकिंग पीस भी माना जाता है।
Judith Leiber के क्रिस्टल क्लच दुनिया भर में अपने फन, आर्टिस्टिक और रॉयल डिजाइन के लिए मशहूर हैं। इनके कई डिजाइन इंटरनेशनल म्यूजियम्स के स्थायी कलेक्शन में भी शामिल हैं।
यह पहली बार नहीं है जब शालिनी Judith Leiber का क्लच लेकर नजर आई हों। उनके पास पहले से ही स्टारफिश, टेडी, कैमरा और पिंक फ्लेमिंगो जैसे अनोखे क्लच मौजूद हैं।
एक इंटरव्यू में शालिनी पासी ने खुद को मैक्सिमलिस्ट बताया था। उन्होंने कहा, “मैं ट्रेंड्स को ज्यादा फॉलो नहीं करती। जो मुझे पसंद आता है, वही पहनती हूं। रंग, फिट और प्रिंट मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।”Filmfare OTT Awards 2025 में शालिनी का यह लुक फिर से साबित करता है कि वह फैशन को सिर्फ पहनती नहीं, बल्कि इसे एक स्टेटमेंट में बदल देती हैं।
Published on:
16 Dec 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allफैशन
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
