18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या दूध से नहाती हैं ये अदाकारा? 49 की उम्र में भी जवां दिखने का राज सुनकर हो जाएंगे दंग

Shalini Passi beauty secrets: शालिनी ने नेटफ्लिक्स के शो Fabulous Lives of Bollywood Wives से अपनी शुरुआत की और यह हसीना अपनी खूबसूरती को लेकर कई चर्चाओं में रहीं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेदाग और खूबसूरत त्वचा का राज खोला।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

MEGHA ROY

Jan 06, 2025

Shalini Passi's secret of looking young

Shalini Passi's secret of looking young

Shalini Passi beauty secrets: 49 वर्षीया रियलिटी टीवी अदाकारा शालिनी पासी, जिन्होंने 2024 में नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स से अपनी बेहद शानदार पहचान बनाई। अपनी सुंदरता, ब्यूटी टिप्स और फिटनेस के चलते वे हमेशा चर्चा में रहती हैं। आखिर क्यों न हो, यह हसीना 49 की उम्र में भी आज की बॉलीवुड अभिनेत्रियों को शानदार टक्कर देती हैं। इस उम्र में उनकी खूबसूरती और ग्लोइंग स्किन देखकर हर कोई उनके सुंदरता के सीक्रेट्स जानना चाहता है। हाल ही में, एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी खूबसूरती का राज साझा किया।आइए जानते हैं, क्या सच में शालिनी पासी की खूबसूरती का राज दूध से नहाने के कारण है।

क्या है नेचुरल खूबसूरती का राज और दूध से नहाने की सच्चाई (What is the secret of natural beauty and the truth of bathing with milk?)

शालिनी पासी (Shalini Passi beauty secrets) 2024 की काफी सेंसेशनल टॉपिक रही हैं। वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के कारण काफी चर्चा में रहीं, और दर्शकों ने उन्हें खूब सराहा और प्यार दिया। उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो सच में दूध से नहाती हैं? तो शालिनी ने अपने बयान से सभी को चौंका दिया कि वो दूध से नहीं नहातीं।
उन्होंने यह भी कहा कि शो पर बिना एक्सप्लनेशन के सवालों का जवाब वह हां या ना में दे देती थीं। उन्होंने ये भी बताया, जहां वो रहती हैं उनके आस-पास गाय, घोड़े या बकरियां रखने की अनुमति नहीं है, तो दूध से नहाने का सवाल ही नहीं पैदा होता है।

इसे भी पढ़ें- क्या आपके हाथ भी ठंड में हो गए है ड्राई ? तो इन घरेलू नुस्खे से बनाएं मुलायम और खूबसूरत

घर पर बने नुस्खों का करती हैं उपयोग (Uses home remedies)

शालिनी ने दूध वाले सवाल पर 'ना' में जवाब दिया, लेकिन उन्होंने अपनी खूबसूरती का राज घर पर बनाए गए नुस्खों को बताया, जो त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि वे घरेलू नुस्खों से अपनी स्किन की देखभाल करती हैं। शालिनी ने यह भी साझा किया कि वह रोजाना चुकंदर की स्मूदी पीती हैं, जो उनकी त्वचा को नैचुरली चमकदार बनाने में मदद करती है।

पहले के इंटरव्यू में नॅचुरल उपचारों को बताया था खूबसूरती का राज (In an earlier interview, natural remedies were mentioned as the secret of beauty)

पहले एक इंटरव्यू में शालिनी ने बताया था कि कैसे उन्होंने नेचुरल उपचारों को अपनाया और त्वचा को बेदाग और खूबसूरत बनाने का राज। उन्होंने कहा कि वे हमेशा नेचुरल और सरलता में विश्वास करती हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि उनकी मां और दादी उनकी पहली शिक्षक थीं। वे रसोई में उपलब्ध चीजों से नुस्खे बनाती थीं। समय के साथ, उन्होंने इन नुस्खों को अपनी लाइफस्टाइल के हिसाब से अपनाना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें- क्या आपके बच्चे हैं डैंड्रफ से परेशान, तो इन घरेलू उपायों से पाएं राहत