
Beetroot For Skin
Beetroot For Skin:सर्दियों का मौसम हमारी त्वचा के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। ठंडी और सूखी हवा हमारी त्वचा से नमी छीन लेती हैं, जिससे त्वचा बेजान और थकी-थकी सी नजर आने लगती है। इस दौरान अगर आप अपनी त्वचा को निखारना चाहती हैं, तो चुकंदर से बेहतर कुछ नहीं। यह न केवल खाने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी किसी जादू से कम नहीं।
चुकंदर में मौजूद आयरन, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं और साथ ही त्वचा के दाग-धब्बों और पिंपल्स को भी कम करते हैं। तो आइए जानते हैं, चुकंदर (Beetroot For Skin) का इस्तेमाल कैसे आपकी त्वचा को गुलाबी और निखरी हुई बना सकता है।
अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा दिनभर नमी से भरी और फ्रेश दिखे, तो चुकंदर और गुलाब जल से बना टोनर (Beetroot and Rose Water Toner) ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप पहले ताजे चुकंदर का रस निकालें और उसमें गुलाब जल मिलाएं। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें और रोजाना अपने चेहरे पर स्प्रे करें। यह टोनर न केवल आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखेगा बल्कि उसे एक नैचुरल ग्लो भी देगा। इसका नियमित इस्तेमाल आपकी त्वचा को हेल्दी और सॉफ्ट बनाएगा।
त्वचा को गहराई से पोषण देने और चमकदार बनाने के लिए चुकंदर से बना फेस पैक (Beetroot Face Pack) बेहद फायदेमंद होता है। इसके लिए ताजे चुकंदर का रस निकाल लें और उसे मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह फेस पैक त्वचा को न केवल पोषण देगा, बल्कि उसे फ्रेश और टाइट भी बनाएगा।
अगर आप चाहते हैं कि आपके होंठ हमेशा गुलाबी और मुलायम दिखें, तो चुकंदर के रस और नारियल तेल का मिश्रण बनाएं। इसे रोजाना अपने होंठों पर लगाएं। चुकंदर का नैचुरल पिगमेंट होंठों को खूबसूरत गुलाबी रंग देगा, जबकि नारियल का तेल उन्हें गहराई से नमी और पोषण देगा। कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आपके होंठ पहले से ज्यादा स्वस्थ, नरम और गुलाबी हो गए हैं।
अगर आपकी त्वचा रूखी या बेजान दिख रही है, तो चुकंदर का स्क्रब जरूर आजमाएं। चुकंदर के रस में थोड़ी सी चीनी और नारियल का तेल मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें। इसे हल्के हाथों से अपने चेहरे पर रगड़ें। यह स्क्रब डेड स्किन सेल्स को हटाने के साथ-साथ त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। इसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें और आपकी त्वचा पहले से ज्यादा चमकदार और नरम नजर आएगी।
Published on:
30 Dec 2024 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसौंदर्य
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
