7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pumpkin Face Masks : ऑयली स्किन के लिए बेस्ट हैं कद्दू के ये होममेड फेस मास्क, ग्रेसी और सॉफ्ट हो जाएगी आपकी त्वचा

Pumpkin Face Masks: इन होममेड फेस मास्क को नियमित रूप से इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को स्वस्थ, चमकदार और ताजगी से भरपूर बना सकती हैं।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nisha Bharti

Dec 08, 2024

Pumpkin Face Masks

Pumpkin Face Masks

Pumpkin Face Masks : मौसम बदलने के साथ ही कई बार हमारी त्वचा में बदलाव आने लगते हैं। सर्दियों के मौसम में चेहरे पर ऑयल और डस्ट जमा होने की समस्या आम हो जाती हैं। हमारे चेहरे पर खासकर नाक, गालों और माथे पर अधिक देखने को मिलती है। हालांकि, ब्यूटी केमिकल्स के बजाय प्राकृतिक उपाय अधिक प्रभावी हो सकते हैं।

कद्दू (Pumpkin Face Masks) पोषक तत्वों से भरपूर साथ ही त्वचा के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें फाइटोन्यूट्रिएंट्स, विटामिन C, बीटा कैरोटीन और एंजाइम्स होते हैं। जो ऑयली स्किन, डलनेस और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं, कद्दू से बने 4 प्रभावी होममेड फेस मास्क जिसे आप घर पर आसानी से बना सकती हैं और अपनी त्वचा को Natural रूप से चमकदार बना सकती हैं।

1. कद्दू, एवोकाडो ऑयल और ओटमील मास्क

यह मास्क खासतौर पर ऑयली और ग्रीसी त्वचा के लिए बेहतरीन है। एवोकाडो ऑयल और ओटमील स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, क्योंकि इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को शांति और सुकून प्रदान करते हैं।

सामग्री:

1/2 कप उबला हुआ कद्दू (मैश किया हुआ)

1 चम्मच एवोकाडो ऑयल

1 चम्मच ओटमील

विधि:

1. सबसे पहले उबले हुए कद्दू को अच्छे से मैश कर लें।

2. फिर इसमें एवोकाडो ऑयल और ओटमील डालकर अच्छे से मिक्स करें।

3. इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

4. बाद में गुनगुने पानी से धो लें।

यह मास्क त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। ओटमील स्किन को मुलायम बनाता है और कद्दू का पोषण त्वचा को निखारता है।

2. कद्दू, एलोवेरा जेल और विटामिन E मास्क

यह मास्क त्वचा के लिए एक शानदार एंटी-एजिंग उपाय हो सकता है, खासकर फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने के लिए। एलोवेरा जेल त्वचा को सुकून देता है, जबकि विटामिन ई त्वचा को रीजनरेट करने में मदद करता है।

सामग्री:

1/2 कप कद्दू प्यूरी

1 चम्मच एलोवेरा जेल

1 विटामिन ई कैप्सूल

विधि:

1. कद्दू की प्यूरी में एलोवेरा जेल और विटामिन ई की कैप्सूल का तेल निकालकर डालें।

2. अच्छे से मिक्स करें और इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

3. 20 मिनट के बाद हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें और फिर धो लें।

यह मास्क त्वचा की थिकनेस बढ़ाने, फाइन लाइन्स को कम करने और झुर्रियों को हल्का करने में मदद करता है। साथ ही यह त्वचा को हाइड्रेट और रिपेयर भी करता है।

यह भी पढ़ें: चेहरे की झुर्रियों का नामो निशान मिटा देंगे ये अमरूद के पत्ते, ऐसे लगाएंगे तो जल्‍द दिखेगा असर

3. कद्दू, शहद और दही मास्क

यह फेस मास्क खासतौर पर ड्राई स्किन और रूखी त्वचा के लिए बेहतरीन है। शहद और दही त्वचा को नमी और ग्लो प्रदान करते हैं, जबकि कद्दू त्वचा को गहराई से पोषण देती हैं।

सामग्री:

1/2 कप उबला हुआ कद्दू (मैश किया हुआ)

2 चम्मच दही

1 चम्मच शहद

विधि:

1. कद्दू को उबालकर ठंडा कर लें और फिर उसे अच्छे से मैश कर लें।

2. इसमें दही और शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।

3. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

4. बाद में पानी से धो लें।

यह मास्क त्वचा के रूखापन को कम करता है और उसे सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो त्वचा को साफ और चमकदार बनाए रखते हैं।

यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी जैसी निखरी और ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें रागी फेस पैक

4. कद्दू, चिया सीड्स और बेसन मास्क

यह मास्क खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपनी त्वचा का टोन और टेक्सचर सुधारना चाहते हैं। चिया सीड्स और बेसन स्किन को निखारने में मदद करते हैं, जबकि कद्दू त्वचा को गहराई से पोषण देता है।

सामग्री:

2 चम्मच चिया सीड्स

संबंधित खबरें

1/2 कप कद्दू प्यूरी

1 चम्मच बेसन

विधि:

1. इसे बनाने के लिए चिया सीड्स को रातभर पानी में भिगोकर रखें।

2. अगले दिन इन भींगे हुए चिया सीड्स को कद्दू की प्यूरी और बेसन के साथ अच्छे से मिक्स करें।

3. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें।

4. फिर चेहरे को धो लें।

यह मास्क स्किन टोन को सुधारने, टेक्सचर को स्मूथ करने और स्किन को निखारने में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में चेहरे की देखभाल के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड टोनर, जानें बनाने का तरीका