
Toner For Winter
Toner For Winter: सर्दियों में त्वचा की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इस मौसम में ठंडी हवाएं और रूखापन आपकी त्वचा को बेजान बना देते हैं। ऐसे में घर पर बनाए गए टोनर्स आपकी त्वचा को नमी और ताजगी देने का बेहतरीन तरीका हो सकता हैं। घर पर बनाए गए नेचुरल टोनर्स न सिर्फ आपकी त्वचा को हाइड्रेट करती हैं, बल्कि उसे ठंड के बेजान और रूखी हवाओं से भी बचाती हैं। आइए जानते हैं तीन आसान होममेड टोनर्स और उन्हें बनाने का तरीका।
अगर आपकी स्किन इस ठण्ड के मौसम में बेजान हो गयी हैं तो गुलाब जल और एलोवेरा जेल से बना यह टोनर आपके लिए बेहतरीन हो सकता हैं। यह स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है। गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है और एलोवेरा ड्राईनेस को कम करके उसे सॉफ्ट बनाता है।
टोनर बनाने के लिए सामग्री
2 टेबलस्पून गुलाब जल
1 टेबलस्पून ताजा एलोवेरा जेल
कैसे बनाएं
1. इसे बनाने के लिए आप एक कटोरी में गुलाब जल और एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिला लें।
2. उसके बाद तैयार मिश्रण को एक अच्छे साफ स्प्रे बोतल में भर लें।
3. इसके बाद रोजाना सुबह और रात को अपने चेहरे पर स्प्रे करें।
फायदे
गुलाब जल और एलोवेरा टोनर स्किन को गहराई से मॉइस्चर करता है।
सर्दियों में रूखी त्वचा को सॉफ्ट बनाता है।
ठंड से हुई जलन और खुरदुरेपन को दूर करता है।
ग्रीन टी और शहद का यह टोनर स्किन को रिलैक्स और रिफ्रेश करता है। ग्रीन टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट स्किन को प्रदूषण और ठंड से बचाते हैं, जबकि शहद स्किन को नमी और नेचुरल ग्लो देता है।
टोनर बनाने के लिए सामग्री
1 कप ग्रीन टी
1 टेबलस्पून शहद
कैसे बनाएं
1. इसे बनाने के लिए पहले ग्रीन टी बनाकर उसे ठंडा कर लें।
2. उसके बाद इसमें शहद को अच्छे से मिक्स करें।
3. तैयार जेल को एक बोतल में स्टोर कर लें।
4. रोजाना इसे रुई से चेहरे पर हल्के हाथ से मालिश करके हुए लगाएं।
फायदे
ग्रीन टी और शहद टोनर स्किन को पोषण और नेचुरल ग्लो देता है।
सर्दियों में स्किन की ड्राइनेस को कम करता है।
स्किन को रिलैक्स और रिफ्रेश करता है।
खीरे और पुदीने से बना यह टोनर ठण्ड के मौसम के लिए परफेक्ट माना जाता हैं। यह टोनर आपके स्किन को ठंडक और ताजगी प्रदान करता है। खीरा त्वचा को हाइड्रेट करता है, जबकि पुदीना स्किन को फ्रेश रखता है।
टोनर बनाने के लिए सामग्री
1 खीरा
कुछ पुदीने की पत्तियां
कैसे बनाएं
1. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप खीरे को जूसर में डालकर उसका रस निकाल लें और उसके बाद उसमें पुदीने की पत्तियां डालें।
2. इस मिश्रण को ब्लेंड करें और फिर छान लें।
3. तैयार टोनर को एक साफ स्प्रे बोतल में भर लें।
4. रोजाना दिन में इसे 2- 3 बार अपने चेहरे पर स्प्रे करें।
फायदे
खीरे और पुदीने का टोनर स्किन के लिए काफी बढ़िया होता हैं। यह आपके स्किन को ठंडक और ताजगी प्रदान करता है।
नेचुरल हाइड्रेशन देता है।
सर्दियों में स्किन की नमी बनाए रखता है।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Updated on:
03 Dec 2024 08:54 pm
Published on:
03 Dec 2024 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
