
Winter Skin Care
Winter Skin Care: सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा की नमी धीरे-धीरे कम होने लगती है। जिससे स्किन रूखी और बेजान दिखने लगती है। ड्राई स्किन की समस्या ज्यादातर लोगों के लिए आम हो जाती है। ऐसे में कई बार महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और रूटीन भी खास असर नहीं दिखा पाते हैं। सर्दी के मौसम (Winter Skin Care) में त्वचा को अंदर से पोषण देने की जरूरत होती है। सही खानपान से त्वचा को न सिर्फ हाइड्रेशन मिलता है, बल्कि यह अंदर से मजबूत और चमकदार बनी रहती है। आइए जानते हैं, कुछ खास सुपरफूड्स के बारे में जो आपकी त्वचा को सर्दियों में चमकदार और ग्लोइंग बनाए रख सकते हैं।
सर्दी (Winter Skin Care) में मौसम में शकरकंद खाना बेहद फादेमंद होते हैं। इसमें विटामिन A प्रचुर मात्रा में पाई जाती हैं। यह आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देता है और एजिंग से जुड़ी समस्याओं जैसे झुर्रियां और धब्बे कम करने में मदद करता है। पके हुए शकरकंद में विटामिन A की भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से हाइड्रेट और मुलायम बनाए रखता है। आप इसे अपने सूप या सलाद में शामिल कर सकते हैं।
एवोकाडो को स्किन के लिए सुपरफूड कहा जाता है। इसमें विटामिन A, C और E जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं। एवोकाडो त्वचा को नमी प्रदान करता है और इसे रूखेपन से बचाता है। साथ ही यह डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी मदद करता है। एवोकाडो को आप अपने शेक, सलाद या सैंडविच में इस्तेमाल कर सकते हैं।
विटामिन C से भरपूर कीवी आपकी त्वचा के लिए बहुत फादेमंद होता है। विटामिन C त्वचा को चमकदार बनाता है और इसके टेक्सचर को सुधारता है। कीवी में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। इसे अपने नाश्ते, स्मूदी या डेजर्ट में शामिल करें।
ब्रोकोली एक क्रूसिफेरस सब्जी है, जो विटामिन A और C से भरपूर है। यह त्वचा को हेल्दी रखती है और कोलेजन उत्पादन में मदद करती है। जिससे त्वचा टाइट और चमकदार रहती है। आप ब्रोकोली का सूप, पास्ता, स्टर फ्राई या सलाद में डालकर खा सकती हैं।
ग्रीन टी त्वचा के लिए सबसे जरूरी होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को यूवी डैमेज, सूखापन और हाइपरपिग्मेंटेशन से बचाते हैं। ग्रीन टी त्वचा को अंदर से डिटॉक्स करती है और इसे प्राकृतिक चमक देती है। इसे रोजाना पिएं और कुछ ही दिनों में फर्क महसूस करेंगी।
सर्दियों में गाजर का सेवन न केवल सेहत बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद है। इसमें विटामिन A और एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को पोषण देते हैं और इसे अंदर से स्वस्थ बनाते हैं। आप गाजर को जूस, सलाद या हल्की तड़की हुई सब्जी के रूप में खा सकते हैं।
बादाम त्वचा के लिए एक नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करते हैं। इनमें विटामिन E प्रचुर मात्रा में होता है। जो त्वचा को यूवी किरणों से बचाता है और इसे हाइड्रेट रखता है। रातभर भिगोए हुए 4-5 बादाम हर सुबह खा सकती है या फिर हलवा, सूप या सलाद के रूप में सेवन कर सकती हैं।
Published on:
11 Dec 2024 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसौंदर्य
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
