
grease stains
ग्रीस के दाग अक्सर आपके कपड़ों और दूसरी चीजों से आसानी से नहीं जाते और आपकी चीजों को खराब कर देते हैं। हालांकि, ऐसे कुछ आसान तरीके हैं जिनकी मदद से आप ग्रीस के जिद्दी दागों को आराम से हटा सकती हैं। जानिए, किन चीजों पर से कैसे हटा सकते हैं ग्रीस के दाग -
सजाने का सामान
जब आपके घर के साज-सज्जा के किसी सामान पर ग्रीस गिर जाए तो सबसे पहले अतिरिक्त ग्रीस को हटा दें। उसके बाद दाग पर बेकिंग सोडा, कॉर्न स्टार्च या कोई अन्य सोखने वाला पदार्थ छिडक़ें। इसे 10-15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर साफ करें। इसके बाद एक साफ सफेद कपड़ा लेकर दाग को ड्राई-क्लीनिंग सॉल्वेंट के साथ गीला करें। इसके बाद तब तक ब्लॉट करें, जब तक कि सॉल्वेंट पूरी तरह से अब्जॉर्ब ना हो जाए। इसे तब तक दोहराएं, जब तक कि दाग हट न जाए।
कारपेट
कारपेट पर ग्रीस का दाग लगने पर भी आप साज-सज्जा वाला तरीका ही इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर फिर भी दाग रह जाता है तो आप एक चम्मच लिक्विड हैंड डिशवॉशिंग डिटरजेंट और एक चम्मच व्हाइट विनेगर को दो कप गुनगुने पानी के साथ मिलाएं। इसके बाद दाग को इस सॉल्यूशन के साथ गीला करें। तब तक ब्लॉट करें, जब तक कि लिक्विड अब्जॉर्ब न हो जाए। इसके बाद ठंडे पानी से धो दें और सॉल्यूशन को हटाने के लिए इसे सुखा दें।
कपड़े
अगर आपके कपड़ों पर ग्रीस के दाग लग गए हैं तो आप उन्हें किसी प्रीवॉश स्टेन रिमूवर के साथ प्रीटीट कर सकती हैं। उसके बाद आप उन्हें गर्म पानी का इस्तेमाल करके धो सकती हैं। याद रखें कि ग्रीस के दाग को जमने न दें।
ऊनी कपड़ों की ऐसे हो धुलाई
यूंतो ऊनी कपड़ों की सफाई करने का अच्छा व बेहतरीन विकल्प ड्राईक्लीन है, लेकिन समय की कमी से हर बार ऐसा करवाया जाना संभव नहीं होता। जानते हैं ऊनी कपड़ों की धुलाई के कुछ विशेष टिप्स-
ऊनी कपड़ों के लिए सामान्य डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करें, क्योंकि इससे ऊनी रेशे कठोर हो सकते हैं। इसके लिए वूलन डिटर्जेंट के अलावा माइल्ड बेबी शैंपू का यूज कर सकते हैं।
कपड़े को 5 मिनट के लिए ठंडे पानी में भिगोएं। इसमें फिटकरी मिलाई जा सकती है। वूलन्स के लिए कभी गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करें। सिकुड़ जाएंगे।
धुलने के बाद इन्हें ड्रायर में नहीं सुखाएं। इससे वे ढीले पड़ सकते हैं। इन्हें तौलिए पर रख रोल स्टाइल में लपेटें। हल्के हाथों से निचोड़ें और फिर समतल फर्श पर सूखने के लिए छोड़ दें।
तेज धूप में भी वूलन्स को नहीं सुखाना चाहिए। इससे कपड़े के रंग पर खराब असर हो सकता है।
यदि किसी कपड़े में आयरन जरूरी हो तो स्टीम आयरन का उपयोग करें और कपड़े को उलटकर ही उसे आयरन करें।

Published on:
21 Jan 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
