
skincare
यंगस्टर्स की लाइफ स्टाइल में फैशन इंपॉर्टेंट पार्ट है, लिहाजा यंगस्टर्स अपने अटायर से लेकर अपने लुक तक पर खास फोकस रखते हैं। समर सीजन में आपका लुक वैसा ही बना रहे, इसके लिए आप अपनी लाइफ स्टाइल में ऐसी चीजों को जोड़े, जो आपकी हैल्थ से लेकर लुक में भी चार चांद लगा सके। क्योंकि समर सीजन में गुड लुकिंग दिखना मुश्किल होता है।
ऐसे में पत्रिका ने आपके चेहरे की रौनक बनाए रखने के लिए एक्सपट्र्स से जानी ऐसी टिप्स, जो आपको टैन और स्किन प्रॉब्लम्स से बचा सके। इस सीजन में धूप का असर स्किन पर ज्यादा होता है, लिहाजा इसका विशेष खयाल रखना जरूरी है। यंगस्टर्स ऐसे ट्रीटमेंट को फॉलो कर सकते हैं जो लॉन्ग टाइम ग्लो दे सके।
बचाएं स्किन को टैनिंग से
एक्सपर्ट के अनुसार समर सीजन में टैनिंग आम समस्या है, लेकिन इस प्रॉब्लम का हल आसानी से किया जा सकता है। एक्सपट्र्स का कहना है कि टैनिंग एरिया को 24 ऑर्स के भीतर ट्रीटमेंट करके दूर किया जा सकता है। टैनिंग को दूर करने के लिए राइस पाउडर और फ्रैश मिल्क का लेप बनाकर लगाने के बाद स्क्रब करके उतार सकते है। इसी तरह स्किन ग्लो के लिए एलोवीरा और पपाया को यूज कर सकते है।
इन प्रोडेक्ट्स का करें यूज
समर सीजन में डैड स्किन से बचने और नमी बनाए रखने के लिए वॉटर और ऑयल बेस्ड प्रोडेक्ट्स का यूज करना चाहिए। ब्यूटी थैरेपिस्ट जस्सी छाबड़ा ने बताया कि इस सीजन में आइसिंग भी फेस के लिए अच्छी होती है। इससे स्किन टोन होने के साथ रेजूवेनेट भी होती है। ऐसे फाउंडेशन का यूज करें, जिसमें ईसीपी इंक्लूड हो।
वेजीटेबल और वाटर पर फोकस
समर सीजन में चेहरे की रौनक बनाए रखने के लिए पानी का सेवन काफी फायदेमंद होता है। एक्सपर्ट मीनाक्षी सोलंकी ने बताया कि हैल्दी स्किन के लिए समर सीजन में फ्रूट्स और वेजीटेबल्स का यूज बढ़ा देना चाहिए। सुपर फू ड के प्रति फोकस बढ़ाना चाहिए, क्योंकि ये हाई एंटीऑक्सीडेंट होने के साथ सभी विटामिन और मिनरल्स के भरपूर होता हैए ऐसे में हैल्थ के साथ स्कीन को भी फायदा पहुंचाता है।
इसे लाइफ स्टाइल में करें शामिल
- चेहरा बार बार धोते रहें, फेस क्लीजर और जेल बेस्ड स्क्रब का यूज करें।
- फेस पैक और फेशियल ब्लोटिंग पेपर से चेहरा साफ करना सही।
Published on:
29 Apr 2018 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
