
Citizens of Gaza
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहा युद्ध अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा। हमास के आतंकियों के 7 अक्टूबर की सुबह गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागने के बाद शुरू हुए इस युद्ध को 10 दिन पूरे हो गए हैं। हमास के हमले का जवाब देने के लिए इज़रायल ने भी गाज़ा और आसपास के इलाकों पर हमला शुरू कर दिया। इस जंग की वजह से अब तक 4,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। इज़रायली सेना पिछले कुछ दिन से फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाज़ा खाली करके दक्षिणी गाज़ा जाने के लिए कह रहे हैं जिससे बड़े लेवल पर गाज़ा सिटी में ग्राउंड ऑपरेशन को अंजाम दे सके। इससे बड़ी संख्या में गाज़ा सिटी (Gaza City) से लोग खान यूनिस (Khan Younis) शहर पहुंच रहे हैं।
गाज़ा सिटी से 10 लाख लोग पहुंचे खान यूनिस
जान बचाने के लिए गाज़ा सिटी से 10 लाख फिलिस्तीनी खान यूनिस पहुंच शहर गए हैं। खान यूनिस दक्षिणी गाज़ा का शहर है।
खाने-पानी का बढ़ा संकट
इज़रायली सेना के हमले के बाद पूरे गाज़ा में खाने-पानी का संकट पैदा हो गया है। खान यूनिस शहर में बड़ी तादाद में लोगों के पहुंचने से वहाँ भी खाने-पानी का संकट बढ़ रहा है।
Published on:
17 Oct 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
